कच्चा घर sentence in Hindi
pronunciation: [ kaca ghar ]
Examples
- पड़ोसी राज्य झारखंड की सीमा से सटे पुरूलिया जिले के मजिस्ट्रेट तन्मय चक्रवर्ती ने बताया कि लड़की और उसकी मां उस समय घायल हो गईं, जब उनका कच्चा घर रविवार रात भारी तूफान और तेज वर्षा में ढह गया।
- _ऐसे योद्धा थे मेरे बाबुजी! बाबुजी ने खुलासा किया कि गाँव के हालात खराब हैं! उनकी आज्ञा के खिलाफ बगल वाला कच्चा घर सिर्फ उनके भईया (शव) के नाम पर लिखवाकर वर्णसंकरों ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिये हैं!
- उक्त घटना में शरीफन बी पत्नि शेर खाँ का पुराना कच्चा घर धराशायी हुआ है जिसमें लगभग 50-60 हजार रूपये के नुकसान की बात परिजनों ने बताई है उक्त घटना की जानकारी शनिवार को स्थानीय तहसीलदार आरबी शिण्डोश्कर को आवेदन देकर मुआवजे की माँग की है।
- पनिहारिन चल पड़ी डगर डगर दूर कहीं है उसका छोटा सा कच्चा घर खेत, खलिहान, रास्ते रोज़ के हमसफ़र खुद आंसू पीती, पसीना बहाती है पैरों के छालों को भूल औरों की प्यास बुझाती है देश कोई हो, विडंबना पुरानी है यही हर अबला की कहानी है
- माँ को और पिता को यह कच्चा घर भी एक बड़ी अनुभूति, मुझे केवल घटना यह अंतर ही संबंधों की गलियों में ला देता है कोई निर्मम दुर्घटना जिन्हें रँगा जलते दीपक के काजल ने बूढ़ी गागर से छलके गंगाजल ने उन दीवारों पर टँगने से पहले ही पत्नी के कर से साड़ी गिर जाती है।
- डीपाडीह से गुजरने में ही कन्हर नदी के किनारे गांव के छोर पर बना अकेला सा कच्चा घर, जो गांव की सबसे भव्य इमारत दिखती थी, बिना मालिक और उसके इजाजत की परवाह के तय कर लिया था, आते-जाते ही काम शुरू करने के लिए मजदूर और गांव के तिराहे-बस अड्डे के होटल वाले द्वारा विशेष रूप से मेरे लिए किये खाने का प्रबंध हो गया।
- डीपाडीह से गुजरने में ही कन्हर नदी के किनारे गांव के छोर पर बना अकेला सा कच्चा घर, जो गांव की सबसे भव्य इमारत दिखती थी, बिना मालिक और उसके इजाजत की परवाह के तय कर लिया था, आते-जाते ही काम शुरू करने के लिए मजदूर और गांव के तिराहे-बस अड् डे के होटल वाले द्वारा विशेष रूप से मेरे लिए किये खाने का प्रबंध हो गया।
- बोहरे कालोनी स्थित फूलचंद हरिजन का कच्चा घर रात दो बजे लगातार बारिश के चलते ढह गया और उसमें रह रहे 8 लोग दब गए जिनमें राजकुमार उसकी पत्नि मोहनी व आठ बर्षीय पुत्र आशू व पुत्री अंशिका घायल हुए और उनकी जरूरत का सारा सामान इस घटना में खुर्द-बुर्द हो गया जिन्हें रात दो बजे घटी घटना में मदद कर मलवे से पड़ोसियों ने बाहर निकालकर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया।