अस्थायी व्यवस्था sentence in Hindi
pronunciation: [ asthayi vyavastha ]
Examples
- इसी अस्थायी व्यवस्था में राज्य की विधानसभा पिछले तेरह वर्षों से कार्यरत है जहां न तो मंत्रियों के लिए उचित कक्ष है और न ही विधायकों के लिए कक्ष की व्यवस्था है।
- उसने यह प्रचार कर दिया कि अमरनाथ यात्रियों के लिए अस्थायी शिविरों में रहने की अस्थायी व्यवस्था से हिन्दूओं को घाटी में बसाने और कश्मीर मुसलमानों को अल्पसंख्यक बनाने की साजिश चल रही है।
- अगर किसी के पास रहने को आवास नहीं है तो शासन उसे रहने की अस्थायी व्यवस्था करे या विश्रामगृहों में माह में एक बार 3 से 5 दिन तक निःशुल्क रहने की छूट दे.
- श्री मूणत ने कहा कि तेलीबांधा तालाब से हटाए गए लोगों के लिए वहां एक वर्ष के भीतर पक्के मकानों की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी और बोरियाकला में वैकल्पिक रूप से अस्थायी व्यवस्था की गयी है।
- पर्वतारोहण के संदर्भ में, पड़ाव या बिवी एक आराम या सोने की अस्थायी व्यवस्था है, जिसमें पर्वतारोही को कैम्पिंग की पारंपरिक जगह में उपलब्ध ठहरने, खाने और उपकरणों की पूर्ण सुविधाओं से कम सुविधा प्राप्त होती है.
- आई. एंडक्यू.ए.) को स्थानान्तरित कर विद्युत वितरण मण्डल, श्रीनगर (गढ़वाल) में अधिशासी अभियन्ता पद पर तथा अस्थायी व्यवस्था के अन्तर्गत विद्युत वितरण मण्डल, श्रीनगर (गढ़वाल) के कार्यों एंव दायित्वों का अतिरिक्त कार्यभार दिये जाने के सम्बन्ध में।
- आर्टिकल 370 का प्रावधान संविधान में अस्थायी व्यवस्था है लेकिन दिलीप पड्गोकर की टीम ने इसे विशेष प्रावधान के रूप में सिफारिश करके जम्मू कश्मीर को मुल्क के साथ जोड़ने के वजाय तोड़ने का काम किया है ”
- लेकिन वो भी तो एक अस्थायी व्यवस्था ही हैं ऐसे में वो कितने सुधार लागू कर पाएंगे और ऐसे समय जब दो दो मंत्रालय उनके पास हैं वो कितना समय दे पाएंगे इन सब पर निर्भर करेगा.
- अगर प्रदेश के पास १ ४ मार्च तक भरपूर बिजली थी तो अब वह कहाँ चली गयी है और अगर किसी अस्थायी व्यवस्था के तहत बिजली दी जा रही थी तो वह अब क्यों नहीं संभव है?
- प्रधान सचिव को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि 20 दिन के अंदर गंगा कटाव को रोकने के लिए अस्थायी व्यवस्था की जाय एवं अक्टूबर माह से स्थायी व्यवस्था के लिए योजना तैयार कर काम शुरु कर दी जाय।