अश्व शक्ति sentence in Hindi
pronunciation: [ ashva shakti ]
Examples
- पृथ्वी को उसका बहुत सूक्ष्म अंश-केवल एक बटे दो अरबवां अंश-ही प्राप्त होता है फिर भी यह ऊर्जा 23x1012 अर्थात् 230 खरब अश्व शक्ति (170 खरब किलोवाट) प्रति मिनट के तुल्य है।
- विंटरथर (Winterthur) की सुल्ज़र ब्रदर्स (Sulzer Brothers) नामक फर्म जहाजी उपयोगों के लिए इस प्रकार के डीजल इंजन बनाती है जिनकी प्रत्येक इकाई में 1,000 अश्व शक्ति उत्पन्न करनेवाले 10 सिलिंडर तक होते हैं।
- यहां के अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों ने सूबे के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जिस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में एक अश्व शक्ति की मशीन लगाकर पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।
- अश्व यानी घोड़ा, शक्ति का प्रतीक होता है, तभी इंजन या मोटर की शक्ति को, 'हॉर्स पॉवर' कहा जाता है यानी अश्व शक्ति से मापा जाता है और घोड़ा घास के अलावा चना ही खाता है।
- केंद्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे बुधवार को डीरेका (डीजल रेल इंजन कारखाना) में दोहरे कक्ष व साढ़े चार हजार अश्व शक्ति क्षमता वाले प्रथम मालवाहक रेल इंजन 'विजय' का लोकार्पण करने के बाद मीडिया से मुखातिब थे।
- इस विशेष राहत योजना के तहत 10 अश्व शक्ति की पम्प क्षमता वाला कोई भी कृषक उपभोक्ता 31 मई तक अपने बिल का भुगतान करने पर बिल में लगी सम्पूर्ण सरचार्ज राशि की माफी पा सकेगा ।
- नई प्रौद्योगिकियां: भारत पहला विकासशील और विश्व का पांचवा ऐसा देश है, जिसने स्वेदश निर्मित अधुनातन; उच्च अश्व शक्ति के तीन फेज़ वाले विद्युत इंजनों का निर्माण किया है, ऐसा प्रथम इंजन, चित्तरंजन रेल इंजन कारखाने (
- अश्व यानी घोड़ा, शक्ति का प्रतीक होता है, तभी इंजन या मोटर की शक्ति को, ' हॉर्स पॉवर ' कहा जाता है यानी अश्व शक्ति से मापा जाता है और घोड़ा घास के अलावा चना ही खाता है।
- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार समस्त घरेलू, समस्त कृषि, ग्रामीण क्षेत्र के 5 किलोवाट भार तक के गैर घरेलू एवं एवं 10 अश्व शक्ति भार तक के औद्यौगिक प्रकरणों में छूट प्रदान की जायेगी।
- कई घोड़ों की शक्ति वाली मशीन से पेड़ गिराने का प्रयास देख मै सोंचने लगा था कि राजा-रजवाड़े के समय असली घोड़ों की ताकत “ अश्व शक्ति ” का इस्तेमाल होता था, यही “ अश्व शक्ति ” अब “ हार्स पावर ” में बदल चुकी है.