×

सार्वजनिक मार्ग sentence in Hindi

pronunciation: [ sarvajanik marga ]
सार्वजनिक मार्ग meaning in English

Examples

  1. अब यह मार्ग एक सार्वजनिक मार्ग है जिस पर से गुजरने वालों में से अधिकांश को यह भी नहीं मालूम कि सफदर आखिर थे कौन? सफदर की जलाई हुई आग काफी तीखी थी इसलिए उसे बुझाने के लिए सांत्वना का मार्ग बना दिया गया है।
  2. विश्व प्रसिद्ध भगवान बांके विहारी, रंगजी, सिद्ध पीठ मां कत्यायनी, हित हरिवंश चंद्र महाप्रभु एवं चैतन्य महाप्रभु की नगरी के लिये जनपद मुख्यालय, आगरा-दिल्ली हाईवे, मांट, मथुरा-बरेली, दाऊजी, गोकुल-महावन के साथ आसपास के गांवों से भी सार्वजनिक मार्ग हैं।
  3. वादीगण द्वारा प्रतिनिधिक हैसियत से वादपत्र यह कहते हुये प्रस्तुत किया है कि प्रश्नगत आराजी सार्वजनिक सम्पत्ति है जिसमें होलिका जलती है तथा सार्वजनिक मार्ग व नाला स्थित है जिसपर प्रतिवादीगण कब्जा निर्माण करने का प्रयास कर रहे हैं और अवैध तरीके से विक्रय करने की धमकी दे रहे हैं।
  4. उन्होंने नगला डोकरी राल में सार्वजनिक शमशान भूमि, नगला श्याम में चरागाह, रास्ता व तिराहे की भूूमि, भदाल में सार्वजनिक मार्ग सहित अवैद्य कब्जों से संबंधित शिकायतों पर उप जिलाधिकारी सदर को पुलिस बल के साथ पैमाइस कराते हुए कब्जे हटवाने व दोषियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
  5. उल्लेखनीय है कि यह निगरानी निगरानीकर्ता श्री भाई लाल द्वारा मुख्य रूप से इस आधार पर दायर की गयी है कि विद्वान अवर न्यायालय ने सशर्त आदेश पारित करने के पश्चात उससे आपत्ति आमंत्रित किया था, परन्तु उसकी आपत्ति प्राप्त नहीं की गयी और न ही मौके पर कोई सार्वजनिक मार्ग अस्तित्व में है।
  6. याची का अभिकथन है कि दिनांक 4. 8.1999 को समय लगभग 10 बजे दिन सार्वजनिक मार्ग मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज के समीप तिराहा थाना कर्नलगंज, जनपद इलाहाबाद में प्रतिवादी संख्या-1 श्री दिनेश गुप्ता के चालक ने वाहन टेम्पो संख्या यू0ए0जे0/9038 को तीव्र गति एवं असावधानी से परिचालित करते हुए स्कूटर संख्या यू0एम0वी0/3495 में टक्कर मारकर दुर्घटना कारित की।
  7. उपजिलाधिकारी एस. पी. सिंह ने अपने पत्रांक संख्या 971 में थानाध्यक्ष जहांगीरगंज को आदेश दिया कि ग्राम प्रधान की मौजूदगी में सार्वजनिक मार्ग पर खुदे गड्ढे को तत्काल पटवाकर अवगत करायें लेकिन आदेश के पखवारे भर बीत जाने के बाद भी गड्ढा पटवाया नहीं जा सका जिसके कारण ग्रामीणों का आवागमन पूर्णतया वाधित हो गया है।
  8. संक्षेप में याची का अभिकथन है कि दिनांक 4. 8.1999 को समय लगभग 10 बजे दिन स्थान सार्वजनिक मार्ग मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज के समीप तिराहा थाना कर्नलगंज जनपद इलाहाबाद में प्रतिवादी संख्या-1 श्री दिनेश कुमार गुप्ता के चालक ने वाहन टेम्पो संख्या यू0ए0जे0/9038 को तीव्र गति, असावधानी एवं उपेक्षा से परिचालित करते हुएस्कूटर संख्या यू0एम0वी0/3495 में टक्कर मारकर दुर्घटना कारित की।
  9. मौके पर विद्यालय तक सार्वजनिक मार्ग के अस्तित्व को पाते हुए मौके पर दौलतराम को सार्वजनिक मार्ग में रखे गये अवरोध (ईंटों) को दस दिन में हटाने की हिदायत के साथ सार्वजनिक मार्ग में दौलतराम और तुलसीराम को निर्देशित किया गया कि वह विद्यालय को जाने वाले मार्ग में कोई अतिक्रमण नहीं करेंगे, बल्कि विद्यालय मार्ग पर आवागमन अबाध गति से चलता रहेगा।
  10. मौके पर विद्यालय तक सार्वजनिक मार्ग के अस्तित्व को पाते हुए मौके पर दौलतराम को सार्वजनिक मार्ग में रखे गये अवरोध (ईंटों) को दस दिन में हटाने की हिदायत के साथ सार्वजनिक मार्ग में दौलतराम और तुलसीराम को निर्देशित किया गया कि वह विद्यालय को जाने वाले मार्ग में कोई अतिक्रमण नहीं करेंगे, बल्कि विद्यालय मार्ग पर आवागमन अबाध गति से चलता रहेगा।
More:   Prev  Next


PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.