व्यूह-रचना sentence in Hindi
pronunciation: [ vyuh-racana ]
Examples
- व्यूह-रचना में शामिल मकड़े का जाल बुनते हुए देखती हूं झाड़-फानूस-से सपने, बेहिसाब चक्कर काटता मन किसी कील की नोंक पर लगातार घूमता है।
- लेकिन हमारे “ चतुर सुजान ” जिलाध्यक्ष सरदार महेन्द्र सिंह जी सोढ़ी ने बड़ी ही चतुराई से ऐसी व्यूह-रचना रची कि पूछो मत!!
- कुरुक्षेत्र के मैदान में लड़ने के लिए तैयार कौरवों की अपार सेना और भीष्म आदि की बनाई हुई व्यूह-रचना को देखकर युधिष्ठिर घबरा गये।
- सलूम्बर के रावत केसरी सिंह के साथ मिलकर जो व्यूह-रचना उन्होंने की उसमें यदि अँग्रेज़ फँस जाते तो राजस्थान से उनका सफाया होना निश्चित था।
- व्यूह-रचना में शामिल मकड़े का जाल बुनते हुए देखती हूं झाड़-फानूस-से सपने, बेहिसाब चक्कर काटता मन किसी कील की नोंक पर लगातार घूमता है।
- महाराज सूर्यकांत ने अपनी फौज को जिस तरह की कवायद और व्यूह-रचना इत्यादि का ढंग सिखाया था वे सब बातें इन तस्वीरों में भरी हुई हैं।
- सबसे पहले तो हड़ताल को जारी रखने के लिए हड़ताल कमेटियां बनीं, जो हर अवस्था में आगे की व्यूह-रचना का विचार करके निर्णय करती थीं।
- आडवाणी के रुख को देखकर तो लगता है कि वे 2014 के आम चुनाव में ' पीएम इन वेटिंग ' बनने की व्यूह-रचना तैयार कर रहे हैं।
- ऐसे में सरकार संयुक्त संसदीय समिति की मांग पर तभी तैयार होगी जब उस जांच की कोई अहमियत नहीं बचेगी, मतलब बचाव की व्यूह-रचना हो चुकी होगी।
- और अपने वलाहकपंज के दूसरे भाग को फाँक-दरार सेतिरछे-सीधे किसी तरह की व्यूह-रचना करके पूर्व का अकुशं मार कर ठेले देनाप्रतीक्षारत इरावती सिताड़्, सिन्धुइन और सालविन की ओर.