×

लिपट जाना sentence in Hindi

pronunciation: [ lipat jana ]
लिपट जाना meaning in English

Examples

  1. किलकारियां मार कर अबू के काले चमकीले बदन से लिपट जाना, लौटते में ढाब का मीठा-मीठा पानी वाह! वाह! बस वाह! और अब ये ढाब मेरा पीछा नहीं छोड़ते.
  2. माँ जता नहीं पायी शायद कि वह सामने वाले से कितने गहरे में जुड़ी हैं कि यह अलगाव कैसे बिखेर देगा उसे! मिशेल भुला नहीं पाती शेली के आँसू.... पापा से उसका लिपट जाना.....
  3. रेगिस्तान में कोई बड़ा पेड़ भी तो नही दीख रहा, अरण्ड के पेड़ों से चिपटना या खजूर की छाया में सोने का दिवास्पन लेना या आंधी में खोखले दरखतों से लिपट जाना देश की जनता की सबसे बड़ी बाध्यता है।
  4. 1-लतावेष्टिक (लता के समान लिपट जाना)-इसमें अपने सामने खड़े हुए प्रेमी को प्रेमिका आलिंगनबद्ध करके लता के समान अर्थात बेल की तरह लिपट जाती है और कामोद्दीप्त होकर प्रेमी के मुख तथा होठों का बार-बार चुम्बन करती है।
  5. तेरे होठों के मेरे होठों से छू जाने भर से मिलता है मेरी अनबुझी प्यास को एक किनारा जब तेरी जुल्फों की छांव में प्यारा सा वक्त एक ख्वाब की तरह गुज़र जाता है वो तेरा शरमा के मेरे सीने से लिपट जाना कैसे कहूं...... मुझे कितना तड़पाता है.....
  6. तितलियों, तितलियों तुम कहॉं हो? हम कब से पुकार रहे हैं हमारी मसें भीग रही हैं हमारा दिल धड़क रहा है बाग़वान की कैंची के शिकार होने से पहले हम तुम्हारे परों से लिपट जाना चाहते हैं हम ओस की बूंदों में नहाकर आए हैं अछूती सॉंसों में खुश्बुओं की सरगोशियॉं लाए हैं
  7. मैं दौड़ आना चाहता था तुम्हारी ओर लिपट जाना चाहता था तुमसे अपने ताने-बाने में मैं ऐसा था ही, तुम क्या किसी को भी अधिक नहीं रुच सकता था मैं तुम न जाने अब, क्या सोचती होगी? प्रिय और निरीह हूँगा मैं तुम्हारे निकट शायद, मेरा हाल जान लेने को उत्कट होती होगी तुम, मेरी ही तरह
  8. माँ दिवस पर कविता मेरे आते ही तेरा मुश्कुराना याद है वो रोते रोते तुझसे लिपट जाना याद है तेरे हाथों में माँ जादू रहा मीठा कोई वो अपने हाथों से मुझको खिलाना याद है तेरा दर छोड़ा मैंने जब पढ़ाई के लिये मैं खुद भी रोया माँ तुझको रुलाना याद है मेरे गम अपने आँचल में छुपा तुमने रखे मेरी खुशियों में तेरा खिलखिलाना याद है
  9. अपनी अगली टांगों से उछल कर मालिक के पैरों से लिपट जाना, उसके हाथो से कोई भी खाने की चीज झपट लेना, राह चलते किसी की गाय-बकरी या बच्चे को डराना, गली के दूसरे कुत्तों पर धौंस ज़माना, किसी भी कुतिया के पिछवाड़े को सूंघे बगैर न छोड़ना और पार्किंग में खड़ी स्कूटरों-कारों पर टांग उठाकर मूतना यह सब उसकी पुरानी आदतें थी।
  10. ये दोनों एक दूसरे के पूरक हैं | इस एक चेतना को जानना, “ मैं यह हूँ ”, शुद्ध ज्ञान है | और यह जान कर तनाव मुक्त होना ध्यान है, योग है | अपने “ आप ” से मिलना योग है | यह किसी ऐसे से मिलना नहीं है जो आप नहीं हैं | यह बस अपने आप में वापस लिपट जाना है, पुनार्मिलाप | इस चक्र को पूरा करना ही योग है |
More:   Prev  Next


PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.