×

माँगपत्र sentence in Hindi

pronunciation: [ mamgapatra ]
माँगपत्र meaning in English

Examples

  1. ' एंटी टेरररिस्ट फ़्रंट' के नेता मनिंदरजीत सिंह बिट्टा के नेतृत्व में संसद पर हुए हमले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों के रिश्तेदारों ने राष्ट्रपति को एक माँगपत्र सौंपा है और माँग की कि 'अफ़ज़ल की सज़ा कम न की जाए.'
  2. उधर इतालवी समाचार माध्यमों का कहना है कि कार्डिनल्स ने एक माँगपत्र पर हस्ताक्षर किए हैं जो अगले पोप को सौंपा जाएगा और इसमें माँग की गई है कि पोप जॉन पॉल द्वितीय को संत बनाए जाने की प्रक्रिया को तेज़ किया जाए.
  3. माँगपत्र में कहा गया है कि तलाक लेने वाली महिला और उसके बच्चों के हक़ों को स्पष्ट रूप से सामने लाने की ज़रूरत है और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मेहर की रक़म को एक बार में ही अदा किया जाए.
  4. उन्होंने कहा वहाँ जाने पर परिवर्तन पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश नौटियाल ने उन्हें ज्ञापन दिया व उसके बाद पार्टी के अध्यक्ष पी सी तिवारी के अनुरोध पर उन्होंने वहाँ भाषण भी दिया व कहा उनका माँगपत्र मुख्यमन्त्री विजय बहुगुणा को कल स्वय पहुँचा देंगे।
  5. एक तरफ जहाँ देश के कई बड़े पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद इस हत्याकाण्ड की समयबद्ध सीबीआई जाँच की माँग कर चुके हैं वहीं आतंकवाद के नाम पर कैद निर्दोषों का रिहाई मंच ने बारह सूत्रीय माँगपत्र रखते हुये सरकार की मुसीबत बढ़ा दी है।
  6. मौके पर मौजूद अधिकारियों को माँगपत्र सौंपकर जुलूस पुनः वापस जगन्नाथपुर छग में इकट्ठा हुआ तथा अगले दिन 27 जनवरी को चन्दनपुर गांव में आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक करने का निर्णय लेकर सभी साथी चावल दालमा खाकर अपने-अपने गांव की तरफ वापस चले गये।
  7. ख़राब पीस के पैसे काटना बन्द किया जाये (क्योंकि पीस सस्ते वाला घटिया धागा चलाने के कारण ख़राब होता है), पहचान पत्र और इ. एस. आई. कार्ड बने, प्रॉविडेण्ट फण्ड की सुविधा हासिल हो आदि माँगें इस माँगपत्र में शामिल की जा सकती हैं।
  8. जॉर्ज बुश की भारत यात्रा के समय दुनिया का विराट खुदरा व्यापारी कम्पनी वालमार्ट का प्रतिनिधि भी यहाँ आया था और दोनों देशों के पूँजीपतियों के साझा प्रतिनिधि मंडल ने उस वक्त सरकार को जो माँगपत्र पेश किया था, उसमें खुदरा व्यापार में विदेशी पूँजी निवेश की जबरदस्त सिफारिश की गयी थी।
  9. जॉर्ज बुश की भारत यात्रा के समय दुनिया का विराट खुदरा व्यापारी कम्पनी वालमार्ट का प्रतिनिधि भी यहाँ आया था और दोनों देशों के पूँजीपतियों के साझा प्रतिनिधि मंडल ने उस वक्त सरकार को जो माँगपत्र पेश किया था, उसमें खुदरा व्यापार में विदेशी पूँजी निवेश की जबरदस्त सिफारिश की गयी थी।
  10. बाद में आमंत्रित अतिथियों को 9 सूत्रीय माँगपत्र सौंपा गया जिसमें इस जंगल की रक्षा की कार्ययोजना बनाने, ग्रामीणों को निःशुल्क गैस कनेक्शन तथा धातु के हल उपलब्ध कराने, वृक्षारोपण की समीक्षा करने, ऐड़ी गधेरा में वर्षा जल को रोकने के लिये जलाशय बनाने तथा जंगली जानवरों से खेती बाड़ी को बचाने के ठोस उपाय करने की माँग की गयी है।
More:   Prev  Next


PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.