दस खरब sentence in Hindi
pronunciation: [ das kharab ]
Examples
- मनमोहन सिंह ने न्यू यॉर्क में जब कॉरपोरेट नेताओं की एक बैठक को संबोधित किया तो भारत के ढांचागत क्षेत्र में दस खरब डॉलर के निवेश की गुंजाइश बताई।
- कृषि आधारित भारत की दस खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था की कुंजी दक्षिण पश्चिम मानसून अपनी राह में है और उसके बुधवार को केरल में दस्तक देने की संभावना है।
- दस खरब डॉलर की बात अनिश्चित राजनीतिक भविष्य और आर्थिक संकटों से भारत भले ही गुजर रहा हो लेकिन अमेरिकी सामरिक और व्यावसायिक हलकों में भारत को लेकर उम्मीदें बनी हुई हैं।
- अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस का मानना है कि अमेरिका के आवासीय क्षेत्र के ऋण संकट से विश्व स्तर पर होने वाला नुकसान दस खरब डॉलर के आंकड़े से ऊपर निकल सकता है।
- इस याचिका में मांग की गई है कि सरकार को भारतीयों के विदेशी बैंकों में जमा करीब दस खरब डालर काले धन को वापिस लाने के उपाय करने का निर्देश दिया जाये।
- प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि देश में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की जरूरतें काफी बड़ी हैं और इसके लिए अगले पांच वर्षों में दस खरब डॉलर से भी अधिक की जरूरत होगी।
- पृथ्वी अपने गैसीयरूप में वैज्ञानिकों के अनुसार दस खरब साल पहले बनी थी इसलिए वह कितने साल पहलेअत्यधिक गर्म वाष्प से गले हुए लोंदे के रूप में बदली होगी, इसका भी हिसाब लगायाजा सकता है.
- श्री सहाय ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में भारत को बुनियादी सुविधाओं के लिए दस खरब डॉलर के निवेश की जरूरत होगी और इसका ५ ० प्रतिशत निजी क्षेत्र के निवेश से आना चाहिए।
- जी डी पी के दस अरब य्वान तक पहुंचने में पेइचिंग ने 26 साल लगाये और एक खरब य्वान पहुंचने में तो 16 साल लगे, जब कि दस खरब य्वान पहुंचने में सिर्फ 14 साल लगाये गये हैं।
- आकाशगंगा में हमारे सूर्य से कई गुणा बड़े-बड़े सूर्य है जिनका प्रकाश पृथ्वी पर आने में करोड़ो वर्ष लग जाते हैं, जबकि प्रकाश की किरण एक वर्ष में दस खरब किलोमीटर की दूरी तय करती है ।