×

छिपे-छिपे sentence in Hindi

pronunciation: [ chipe-chipe ]
छिपे-छिपे meaning in English

Examples

  1. पर उसके जी में ही भीतर-ही-भीतर ये सब बातें ऐसी चुपचाप और ऐसी छिपे-छिपे होने लगीं जो बासमती की ऐसी चतुर स्त्री को भी उलझन में डाल रही थीं।
  2. यह कैफियत देखकर राजा गोपालसिंह और इंद्रजीतसिंह जो छिपे-छिपे सब तमाशा देख रहे थे वहां से लौटे और शीघ्र ही महाराज के पास पहुंचकर जो कुछ देखा था संक्षेप में बयान किया।
  3. बंदरहाव के ये नियम सभी गजहों को मालूम थे: इसलिए छोटकऊ बड़कऊ की पारिवारिक बैठकों की समीक्षाएं छिपे-छिपे होती थी और उधर वे बैठके निबाध रूप से आधी रात तक चला करती थीं।
  4. नदी किनारे ले जाने के बदले किसी बावरची के साथ बातचीत करके छिपे-छिपे एक सरकारी डाक-बंगले पर ले जाने की व्यवस्था की और वहाँ कुर्सी, मेज बगैरा सामान के प्रलोभन में मुझे डाला ।
  5. | रोनी के नपुसंक होने की समस्या आज भी उनके जीवन में पल और बढ़ रही है | दोनों किसी गुनहगार के तरह समाज में छिपे-छिपे रह रहें हैं, जी (?) रहें हैं |
  6. हे ईश्वर, मेरे स्वामी की रक्षा करना! (टिप्पणी-अगले इंदराज नदारद हैं लेकिन ज्ञात हुआ कि उसने नाव में पटरे के नीचे एक नौकर की मदद से छिपे-छिपे गंगा द्वारा इलाहाबाद तक यात्रा की थी।
  7. हरिमोहिनी का बिल् कुल अपराध नहीं है, ललिता यह कहने के लिए उसी क्षण तैयार हो गई, लेकिन सुचरिता ने छिपे-छिपे उसका हाथ पकड़ कर ज़ोर से दबाकर उसे चुप करा दिया और कोई जवाब दिए बिना नीचे चली गई।
  8. पहले जहाँ एक छोटा-सा काम पाकर वह इतना प्रसन्न होता था और इतनी लगन से उसे करता था कि वह बहुधा बिगड़ भी जाता था, वहाँ अब वह प्रत्येक अवसर पर यही सोचता था कि मैं कैसे छिपे-छिपे नुकसान कर सकता हूँ।
  9. दलिदर कविता में कवि लिखता है-मां घर-घर घुस पीट-पीट सूप आगे-आगे भगा रही दलिदर और दलिदर मां के पीछे-पीछे चल रहा छिपे-छिपे संगीता पुरी ने कहा… पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी न हो कांटों का सामना! जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, दीपावली पर हमारी यही शुभकामना!!
  10. बोलना, डोलना, भीड़, प्रशंसा, इलेक्ट्रानिक मीडिया की टी.आर.पी., अखबारों की सुर्ख़ियों में लगातार छपता आपका नाम एक स्तर के बाद आपको वियोगी बना देते है और आप आप अपनी ही व्यक्तित्व से डरे-सहमे, दबे-कुचले, छिपे-छिपे फिरते हुए कहते है, यार कोई देख ना ले, कोई सुन ना ले, अरे भई कहीं कोई छाप ना दे.
More:   Prev  Next


PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.