ईश्वर की प्रेरणा sentence in Hindi
pronunciation: [ ishvar ki prerana ]
Examples
- आसपास मौजूद सभी लोग इतने बेहतरीन हैं कि कोई ऐसा म्यूजिक बनाना जो अनेक लोगों के साथ कनेक्ट हो पाए, यह बिना ईश्वर की प्रेरणा के आदमी के लिए संभव नहीं।
- मैं ईश्वर की प्रेरणा से अपनी आय का दसांश, अपने भोजन का चतुर्थाशं, 24 घंटे में अवश्य लगाता हूं।'' मन ही मन इन शब्दों का ध्यान करते हुए 3 बार दोहराएं।
- बीते हुए वक्त को तराजू में तोलकर शब्दों में बयाँ करने की मेरी प्रिय प्रवृत्ति आज ईश्वर की प्रेरणा का पुरस्कार पाकर इस आत्मकथा के रुप में प्रस्तुत हो रही है ।
- आपकी बात पर ध्यान दिया जाए या फिर अपनी दार्शनिक मान्यताओं पर, दोनों ही तरह यह बात समझ में आ जाती है कि बकरों की क़ुरबानी ईश्वर की प्रेरणा से हो रही है।
- दार्शनिक ने आपत्ति की, “ बात यह है कि ईश्वर प्रेरणा में अंधविश्वास रखने वाले महात्मा गांधीजी के कार्यक्रम में कोई सन्देह नहीं कर सकते क्योंकि गांधीजी अपना कार्यक्रम ईश्वर की प्रेरणा से निश्चित करते हैं।
- वह पुरुष ईश्वर की प्रेरणा से पुण्य और पाप के बिना ही स्वर्ग अथवा नरक को जाता है, वह सदा पराधीन रहता है, वह सचमुच पशु ही है, इसमें तनिक भी सन्देह नहीं है।
- विद्या माया संसार का निर्माण करती है, पर यह निर्माण कार्य वह अपने बल पर नहीं, अपितु ईश्वर की प्रेरणा और शक्ति से करती है, 'मानस' में श्रीसीताजी के लिए भी 'माया' शब्द का प्रयोग किया गया है।
- यह गढ़न्त उन चतुर लोगों की है जो स्वयं ईश्वर की प्रेरणा और न्याय के कारिन्दे बनकर, सर्वसाधारण को भगवान के नाम पर अपने शासन में बाँध कर, अपने स्वार्थ की सिद्धि का साधन बनाते रहे हैं और भविष्य में भी बनाये रखना चाहते हैं।
- जब ऋषि दयानंद परोपकार वा नीच कर्म करते समय भीतर से आने वाली उल्लास अथवा भय, शंका, लज्जा को ईश्वर की प्रेरणा मानते हैं तो स्पष्ट ही है कि यह उल्लास ईश्वर की ओर से है अथवा ईश्वर के आनंद का भी एक भाग इसमें सदैव विद्यमान रहता है.
- जिस घर में हम रहते हैं उस घर को वास्तु के अनुसार देखकर पूरे परिवार के जीवन में चल रहे सभी कार्य (घटनाएँ) ईश्वर की कृपा से बताई जा सकतीं हैं और घर को वास्तु के अनुरूप ईश्वर की प्रेरणा से बनाने पर सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान हो जाता है।