आलम्ब sentence in Hindi
pronunciation: [ alamba ]
Examples
- धान कुटाने का इतना सटीक ज्ञान और इतना सुंदर वर्णन तो लिख कर रखने लायक है......ढेंका के रूप में लकड़ी का एक लम्बा सुडौल बोटा दो खूंटों के बीच क्षैतिज आलम्ब पर टिका होता था जो लीवर के सिद्धान्त पर काम करता था।
- एकबार वर्तिका के अन्त: करण मे प्रश्न गूंजा कि जब एक पति ही स्त्री का आलम्ब है तो क्यों नही चु लेती दूसरा पति? बेटियों को भी पिता मिल जाएगा, मां तो वृद्ध हो चली हैं, सेवा कर लूंगी...
- …… मैं भयभीत हुआ था तो सिर्फ इस बात से कि इन दिनों, मैं जिस हताशा और निपट एकाकीपन की अंधेरी गुफा में फसा हूँ, वहाँ पत्नी ही एक मात्र आलम्ब है, जिसके आंचल में मुँह छिपा लेने पर घड़ी दो घड़ी सुकून मिल जाता है।
- सोनी जी, आपकी बात सही है लेकिन आपको जानकार आश्चर्य होगा कि दुःख बताने से दुःख कम होता है लेकिन दर्द बताने से बढ़ता है अक्सर लोग दुःख और दर्द को एक ही मान बैठते हैं और दुःख की जगह दर्द बांटने की गलती कर बैठते हैं| दुःख आलम्ब है और दर्द रस|
- न्यायालय के आदेश का आलम्ब मिलते ही राष्ट्रीय गोरक्षा सेना, आर्य वीर दल, तथा अन्य गोरक्षक संस्थाओं ने सक्रिय होकर अवैधानिक तरीके से गौ-माता को मारने ले जा रहे दलों को पकड़ा तथा मासूम गायों तथा बछड़ों को मुक्त कराने के लिए पुलिस को बुलवाया परन्तु पुलिस ने अत्यंत निकृष्टता और राजनैतिक विवशता का परिचय देते हुए उन्हें कसाइयों के पास यह कहकर जाने दिया कि उन्हें न्यायालय के आदेश की प्रति नहीं मिली है |
- परमात्मा की कृपा से जो आध्यात्म पथ का आलम्ब लिया, तो प.प ू. स्वामी रामदेव सदृश ज्येष्ठ भ्राता का सान्निध्य स्नेह व आशीर्वाद अहंर्निश प्राप्त है, यदि जीवन में किंचित मात्र भी शुभ का अनुष्ठान हो पाया तो उस प्रभु का तथा उन ऋषि महर्षियों का आज के युग में योग ऋषि स्वामी रामदेवजी महाराज के आर्शीवाद व कृपा का प्रतिफल का ही परिणाम है अतः मैं सभी के प्रति मात्र कृतज्ञता के पुष्प ही अर्पण कर सकता हूँ।
- काव्य सभा के मुख्य अतिथि श्री जगदीश चन्द्र शर्मा जी (अध्यक्ष हिंदी साहित्य कला प्रतिष्ठान दिल्ली) ने रचना से पूर्व अपने अमूल्य वचनों से नवोदित रचनाकारों का पथ प्रदर्शन करते हुए कहा कि रचना करते समय व्यंजनाओं का आलम्ब लेना आवश्यक है परन्तु इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी पर व्यक्तिगत कटाक्ष से बचना चाहिए, जैसे आज के मीडिया चैनल खबर देने की जगह खबर लेने मे लगे हुए हैं … जबकि खबर जनता को लेना चाहिए …..