हिल जाना sentence in Hindi
pronunciation: [ hil jana ]
Examples
- इसमें वेंटिलेटर के बंद होने, सिरिंज पंप के बंद होने से लेकर बाहरी पेसमेकर का अपनी जगह से हिल जाना जैसे असर शामिल थे, लेकिन ये सब तब हुआ जब मोबाइल फोन तीन सेंटीमीटर के दायरे में इस्तेमाल हुआ था।
- पर अगर आदमी अपने मन में अपनी ये छवि बनाकर रहता हो कि जवानी तो कट ही गयी और मैं तो आध्यात्मिक रुझान वाला व्यक्ति हूँ और बुढ़ापा तो प्रभू के ध्यान में कट जायेगा तो ऐसे व्यक्ति का, उसके जीवन में प्रेम के आगमन से, थोड़ा हिल जाना स्वाभाविक है।
- जो उनके खिलौना पनचक्कियों और नन्हे गुड्डे गुड्डियों को धकियाता रौन्दता आगे निकल जाना चाहता है! मुझे इस गाँव को एक ‘बड़े आदमी' की तरह डाक बंगले या शेवेर्ले की खिड़की से नहीं देखना है मुझे इस गाँव को उन ‘छोटे बच्चों' की तरह अपने कच्चे घर के जर्जर किवाड़ों से देखना है और महसूसना है इन दीवारों का दरक जाना इन पल्लों का खड़खड़ाना इस गाँव की बुनियादों का हिल जाना! पल-लमो, जून 7, 2010 नीचे देखते हुए चलना।