स्थिति रपट sentence in Hindi
pronunciation: [ sthiti rapat ]
Examples
- सीबीआई के निदेशक ने हलफनामे में कहा है कि जांच एजेंसी की 26 अप्रैल की स्थिति रपट का परीक्षण उन्होंने स्वयं किया है और इसे राजनीतिक कार्यकारी सहित किसी के भी साथ साझा नहीं किया गया है।
- तेलंगाना के जूनियर एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार की शिकायत के आधार पर द्वितीय मेट्रोपालिटन मजिस्टेÑट अदालत ने एल बी नगर पुलिस को निर्देश दिया कि वह मामले की जांच करे तथा उसके समक्ष 14 फरवरी तक स्थिति रपट दाखिल करे।
- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा दायर कर कहा कि उसने कोयला ब्लॉक आवंटन पर आठ मार्च की स्थिति रपट केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अश्विनी कुमार तथा प्रधानमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ नौकरशाह के साथ साझा की थी।
- सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा ने सर्वोच्च न्यायालय में शुक्रवार को दायर हलफनामे में कहा, “ मैंने आठ मार्च की स्थिति रपट केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री से साझा की थी, क्योंकि वह चाहते थे कि न्यायालय में पेश किए जाने से पहले उन्हें इस बारे में जानकारी दी जाए।
- सीबीआई के निदेशक ने यह बात 12 मार्च के सर्वोच्च न्यायालय के उस आदेश के जवाब में कही, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या आठ मार्च की स्थिति रपट का परीक्षण उन्होंने ठीक ढंग से किया था और क्या इसके तथ्यों को राजनीतिक कार्यकारी से साझा किया गया था?
- 816) पुन: उसकी युद्ध स्थिति रपट में दिनांक 22 अगस्त 1857 उन्होंने लिस्वन के अधिकारियों को लिखा कि भारत में अपनी नई विद्रोही सफलताओं के समाचारों से साहस पाकर दीपूजी और उनके अनुयायी स्वयं तैयारी कर रहे थे और यदि राजद्रोह भड़कना प्रारंभ होता है, तो वह नहीं जानते कि किस प्रकार पुर्तगाली सरकार इसे बुझा सकेगी (आईक्डि 41 वी, 42 वी)