सदाचारिता sentence in Hindi
pronunciation: [ sadacarita ]
Examples
- उनहोनें अपनी समस्त संतानों को सत्यता, पवित्रता, सदाचारिता, वीरता, अत्याचार विरोध, इस्लाम प्रचार, समाज सुधार, तथा इस्लाम रक्षा की शिक्षा दी।
- यह बात कभी भी भुलाई नहीं जा सकती कि मनुष्य का वास्तविकसौंदर्य उसका बाह्रा या शारीरिक आकर्षण, रूप श्रृंगार न होकर उसके अतःकरणकी पवित्रता, सच्चरित्रता, संयम तथा सदाचारिता है.
- हमें पतन की ओर तेजी से बढ़ रहे समाज को बचाना है तो बच्चों में ऐसे संस्कार लाने होंगे जिससे उनमें, विनम्रता, शालीनता और सदाचारिता जैसे उत्तम गुणों का संचार हो।
- ईश्वर से डर इसे नहीं कहते कि कोई रोए मगर उसमे वह सदाचारिता न हो जो उसे ईश्वर की अवज्ञा से रोके, वास्तव में ऐसा रोना झूठा रोना हैः इमाम ज़ैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम
- उन्होंने पैग़म्बरे इस्लाम (स) से कहाः सलाम हो आप पर हे ईश्वर के पैग़म्बर! ईश्वर की सौगंध! जिसके हाथ में ख़दीजा का प्राण है, यह आपकी सदाचारिता व कठिनाइयां सहन करने का बदला है।
- हज़रत अब्बास अपने सदाचारी पिता की छत्रछाया में जो इस धरती पर ईश्वर की ओर से उसके अस्तित्व का तर्क थे, पले बढ़े और उन्होंने उनसे ज्ञान व अंतर्दृष्टि की बातें सीखीं ताकि आने वाले समय में सदाचारिता का आदर्श बनें।
- एक दूसरे स्थान पर पैगम्बर की सदाचारिता को इस रूप मे प्रकट किया कि व लव कानत फ़ज़्ज़न ग़लीज़ल क़लबे ला नग़ज़्ज़ु मिन हवालीका अर्थात ऐ पैगम्बर अगर आप क्रोधी स्वभव वाले खिन्न व्यक्ति होते, तो मनुष्य आपके पास से भागते।
- दुआए अरफ़ा में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम इस महत्वपूर्ण बिन्दु की ओर संकेत करते हैं ताकि मुसलमानों को याद दिलाएं कि हर व्यक्ति की प्रतिष्ठा व सज्जनता ईश्वर से भय और सदाचारिता में है और जागरुक व्यक्ति अपनी प्रार्थनाओं में ईश्वर से उसका भय रखने की प्रार्थना करता है।
- दिल्ली स्थित सरकारी महकमों में फैला भ्रष्टाचार हो या सामाजिक स्तर पर पसरी संवेदनहीनता, साहित्यिक गलियारों में होने वाली आपसी टाँग खिचाई हो या फिर राजनीतिक मठाधीशों की छद्म सदाचारिता, हर जगह व्याप्त विसंगति को उकेर कर पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए बुनियाद अली मुस्तैद नजर आते हैं।
- किसी ने वीरता से, किसी ने सदाचारिता से तो किसी ने दानशीलता से किन्तु इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की महानता व वैभव इतना व्यापक है कि उसके अनंत आयामों में से हर एक इतिहास के एक मोड़ के महत्व को निर्धारित करते हैं मानो वह सभी गुणों व मूल्यों का समूह हैं।