×

शक्की स्वभाव sentence in Hindi

pronunciation: [ shaki svabhav ]
शक्की स्वभाव meaning in English

Examples

  1. हाथों को शरीर के आगे या थोड़ा सा बगल में रहने देना: एैसा जातक शंकालू और शक्की स्वभाव का होता है और हर वस्तु स्थिति की थाह लेने के बाद ही निर्णय लेता है।
  2. शनि: जन्म में शनि जब वक्री होता है और युवा होने पर जब वह वक्री गोचर में आता है, तो व्यक्ति शक्की स्वभाव का हो जाता है और साथ ही स्वार्थी भी हो जाता है।
  3. ‘‘ नहीं सर! मैंने तो आपको अपना हमदर्द समझ कर ये सब बता दिया.आप उनसे कुछ भी मत बताइएगा! नहीं तो वे मुझे मारने-पीटने लगेंगे...दरसल वे बहुत शक्की स्वभाव के आदमी हैं.आप उन्हें एकदम मत बताइएगा कि मैंने ये सब आपको बताया है.
  4. अब पहले आदमी ने अपनी मौत का रहस्य बताते हुए कहा कि मैं तो तुम्हारी इसी बेवकूफ भरी परेशानी के कारण मारा गया हूँ क्योंकि तुम्हारे शक्की स्वभाव और गुस्से से डरते हुए तुम्हारी पत्नी ने मुझे फ्रिज के अंदर छिपने को कह दिया था।
  5. बांग्लादेश के टैब्लॉयड ' द ब्लिट्ज ' के मुताबिक, हिना और बिलावल के प्यार की शुरुआत हिना के पति फिरोज गुलजार बेहद शक्की स्वभाव के हैं जिस कारण पिछले करीब दो सालों से उनके और हिना के बीच तना-तनी लगातार चलती आ रही है।
  6. वह साह की तीसरी पत्नी थी, इसी से उसका जी करता था कि उसे भी चूल्हे के नीचे अपनी दस हज़ार की संपत्ति के साथ गाड़कर रख दे, पर धीरे-धीरे उस सौम्य संत बालिका के साधु आचरण ने उसके शक्की स्वभाव को जीत लिया।
  7. जब सूर्य 0 0 से 100 अंश तक हो तो अपना प्रभाव देता है क्योंकि यह ग्रहों का राजा है इसलिए इन जातकों में राजा के समान गुण होने के कारण पल में प्रसन्न और पल में रुष्ट होने की आदत होती है, ये जातक शक्की स्वभाव के होते हैं।
  8. उसके पति का नशा काफूर हो चुका था उसे लगा चोट से बबली मर गई है और वो उसे जोर-जोर से पुकार कर हिलाने लगा-जब उसे लगा कि वह केवल बेहोश है तो उसे चैन आया, काफी लोग इकट्ठे हो गये थे बबली कि सास अपने बेटे को कोसने लगे वे अपने बेटे के शक्की स्वभाव से परेशान थी.
  9. जैसे कि यीशु नें ‘ प्रतिभा की कहानी ' में बताया है कि, विपुलता (abundance) के निर्माण के लिए आपको अपने डर से आगे जाना होगा | अगर आप अधिक भयभीत हैं, शक्की स्वभाव के हैं या फिर खुद पर भरोसा नहीं करते हैं तो आप अपने गुणों को दफन कर देंगे | और यह अंततः “ रोते रहने और दांत पीसने, ” अर्थात, उदासी और विषाद (depression) की ओर ले जाएगा |
More:   Prev  Next


PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.