वाग्दत्ता sentence in Hindi
pronunciation: [ vagdata ]
Examples
- तुम छलिया छल कर गए बोले द्रोपदी ये तुम्हारी छोटी बहन बन कर रहेगी सोचो मित्र जिस अर्जुन की मै वाग्दत्ता थी जिसने मुझे जयी किया था उसके साथ मुझे सेज सजाने का अवसर मिला सुभद्रा के बाद..
- मेरी साथिन ने, जो जर्मन है पर यहां के एक भारतीय विद्यार्थी की वाग्दत्ता है और इसी से मेरी परिचित हुई, सहसा कहा, ” मुझे बचपन की याद आ रही है-पिता के साथ इस वन में घूमने आया करती थी।
- किंतु न तो युधिष्ठिर और पांडवों ने अभी तक उसे मौन कराने के लिए कोई प्रभावशाली पग उठाया था, न भीष्म ने अपनी रक्षा के लिए कुछ कहा या किया था, न कृष्ण ही कुछ बोले थे; किंतु कृष्ण को अपशब्द कहते-कहते, शिशुपाल ने जैसे ही रुक्मिणी को अपनी वाग्दत्ता पत्नी कहा, कृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से उसका शीश्ा काट डाला।
- इसपर राज पुरोहित ने धर्मशास्त्र का हवाला देते हुए कहा, ” राजन! धर्मसूत्र बताते हैं कि वर का निर्णय होने के पश्चात भी यदि वह संन्यास ग्रहण करता है या भयंकर व्याधि से पीड़ित होता है अथवा अपराधी घोषित होता या मृत्यु को प्राप्त हो जाता है, तो ऐसे संदर्भों में वाग्दत्ता कन्या का विवाह अन्य वर के साथ संपन्न किया जा सकता है।