लौंदा sentence in Hindi
pronunciation: [ laumda ]
Examples
- इस स्याही को बनाने के लिए पहले काले तिलों को अच्छी तरह भुना जाता है और फिर उसे लौंदा बनाकर जलाया जाता है।
- उसने मिट्टी का एक लौंदा उठाया और छेद को बंद करके स्व्यं मेड के सहारे वहीं लेट गया, जिससे पानी बहना बंद हो गया।
- एक थूक का लौंदा मेरी गाण्ड के छेद पर महसूस हुआ और उसका सुपाड़ा जो कि कुछ दर्द से सूज भी गया था उसका स्पर्श हुआ।
- ‘ लौंदा ' लुगदी के आभास वाला शब्द है, अत: इसे ‘ थक्क ' से तो फेंका जा सकता है, ‘ पिच्च ' से नहीं।
- आधे भोपाल की प्यास में पानी का लौंदा बनकर उतरी बड़ी झील यकीनन सूखे के दिनों में सबसे ज्यादा खुश होती है-उन दिनों इसकी आंखें सूखी होती हैं।
- वह उस छेद को बंद करने के लिये मिट्टी का लौदां उठा-उठा कर भरने लगा, लेकिन ज्योंही एक लौंदा रखकर दुसरा लेने आता, पहले वाला लौंदा भी बह जाता।
- वह उस छेद को बंद करने के लिये मिट्टी का लौदां उठा-उठा कर भरने लगा, लेकिन ज्योंही एक लौंदा रखकर दुसरा लेने आता, पहले वाला लौंदा भी बह जाता।
- जली हुई पानी से तर बमुश्किल अपना आकार बचाए लौंदा बन चुकी एक किताब मद्धम धूप में पड़ी है फफूंद लगी पत्तियों पर और वहां अब भी समय खुदा हुआ है।
- उसकी बच्ची एक पहिए की साइकिल चलाती है नहीं दिखते हाथ-पाँव लौंदा जमा है साइकिल पर पेट धरा है झूले पर पेट जड़ा है तख़्ते पर कविता कोश से साभार
- कभी सबेरे-सबेरे कुम्हार दादाजी (जो बाबूजी के दोस्त के पिताजी थे) के घर चला जाता जब वे चाक पर मिटटी का लौंदा डालकर मिटटी के अलग-अलग प्रकार के बर्तन बनाया करते थे.