मूल परिकल्पना sentence in Hindi
pronunciation: [ mul parikalpana ]
Examples
- ओबामा ने कहा कि विपक्षी नेता इस मूल परिकल्पना पर चलते हैं कि अगर वह [ओबामा] नाकाम होते हैं तो उनकी [विपक्ष] की जीत होगी।
- चित्रकू ट की संस्कृति जोड़ने वाली है तोड़ने वाली नही, राम राज्य की मूल परिकल्पना लोक तंत्र की अवधारणा के बीच सबसे पहले इस धरती पर अवतरित हुई।
- ध्यान देने वाली बात यह है कि पत्राकारिता में सत्य को ही प्रकाश में लाने की मूल परिकल्पना होती है लेकिन इसमें अनेकानेक पत्राकार असत्य को ही सत्य की तरह प्रस्तुत करते पाये जाते हैं.
- चिर-जीवन के और भी प्रतीक हैं, जैसे बिना छोर की ग्रन्थियाँ: इसमें भी मूल परिकल्पना एक अन्तहीन रेखा की है-और जिस रेखा का कोई छोर नहीं है यह वृत्त ही होती है, भले ही उसके आवर्तन को कितनी भी सफाई से छिपाया या तोड़ा-मरोड़ा जाए (चित्र 2 क, ख) ।
- सर्वप्रथम वेबब्लॉग नाम से इसकी मूल परिकल्पना आज से दस वर्ष पूर्व जॉर्न बर्गर द्वारा सन् 1997 में की गई और इसी शब्द को हँसी-मज़ाक में छोटा करके पीटर मरहॉल्ज ने सन् 1999 में ब्लॉग शब्द का प्रयोग शुरू कर दिया और तब से संज्ञा और क्रिया दोनों ही रूपों में इसका प्रयोग किया जाने लगा.
- इस सूरत में समझदारी का तकाज़ा यह होगा कि निर्देशक को यदि नाटक की मूल परिकल्पना अनुकूल लगी हो तो वह लेखक को आमंत्रित करे या स्वयं उसके पास जाए और मंचन के व्याकरण की दृष्टि से दोनों में या समूह में परस्पर विचार-विमर्श हो. लेकिन इसकी अनिवार्य शर्त यह है कि किसी का अहंकार इसमें आड़े नहीं आए-और बस, यही नहीं हो पाता.