भरपूर पैदावार sentence in Hindi
pronunciation: [ bharapur paidavar ]
Examples
- तुम्हारे वैदिक युग में खेतों में हल चलाते हुए भी प्रार्थना की जाती थी कि हे धरती मां, भरपूर पैदावार देना।
- उनका मानना था कि वे नृत्य करते हुए जितना ऊपर उछलेंगीं, फसल भी उतनी ही ऊँची उठेगी यानी भरपूर पैदावार होगी।
- उस समय दृषद्वती के आसपास के क्षेत्र में अनाज की भरपूर पैदावार थी और संभवत: वहां से अनाज मेवाड़ आता था।
- महंत रामानंद पुरी के मुताबिक भीमेश्वरी देवी की कृपा से क्षेत्र में भरपूर पैदावार और भक्तों के काम-धंधों में बरकत रहती है।
- देश में लाखों किसान जीएम बीजों और रासायनिक कीटनाशकों के बिना ही छोटी जोतों में भरपूर पैदावार हासिल कर लेते हैं.
- कृषि पर्यवेक्षक गणेश मीणा के अनुसार इन दिनों चल रहे तापमान से फसलों के भरपूर पैदावार होने की उम्मीद जताई जा रही है।
- मुरैना जिले में सरसों की भरपूर पैदावार के दृष्टिगत स्वसहायता समूहों को सरसों तेल उत्पादन के लिये प्रेरित किया जा रहा है ।
- उनका तो यह भी दावा है कि इसी विधि से महामाया बीज लगाकर जिले के अन्य क्षेत्रों के किसान भरपूर पैदावार ले रहे हैं।
- श्री पवार ने किसानों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले साल भी आठ करोड़ आठ लाख टन गेहूं की भरपूर पैदावार हुई थी।
- इससे जमीन में मित्र कीड़ों की संख्या में काफी इजाफा भी होता है और कम खाद इस्तेमाल करके भरपूर पैदावार ली जा सकती है।