निगाह डालना sentence in Hindi
pronunciation: [ nigah dalana ]
Examples
- तय बात है कि इसके लिये उनको उन हालतों पर निगाह डालना जरूरी था जिसमें वह बच्चा मिला।
- उसने उसकी आलीशन कोठी और वैभव पर एक मामूली सी निगाह डालना भी उचित नहीं समझा था ।
- ऐसे में उनके लिए सांस्कृतिक अंतर की खाई की तरफ निगाह डालना और उसे पाटना बेहद जरूरी हो जाता है।
- इस सामान्य रूपरेखा के बाद जर्मनी और इटली में फ़ासीवाद के उदय की स्थितियों और प्रक्रियाओं पर निगाह डालना उपयोगी होगा।
- मसलन एक्सपायरी डेट, उत्पाद में लाइव बेक्टीरिया की मौजूदगी (वन मिलियन लाइव ओर्गेनिज्म पर डोज़) आदि पर निगाह डालना भी ज़रूरी है.
- इस पर नजर डालने के लिए हाल में हुए मुंबई हमले को लेकर चीन की सरकार और वहां के मीडिया के रूख पर निगाह डालना ज्यादा समीचीन होगा।
- सालों बाद बहुमत वाली सरकार का भ्रम और जीत की खुशी में जिन तथ्यों को नजरअंदाज किया गया उन पर एक निगाह डालना निहायत ही जरुरी है ।
- पीटी के ही एक अन्य छात्र गौतम विख्यात ने कहा कि इस एक्जाम के एक दिन पहले मैं केवल खास मैथ्स प्रॉब्लब पर एक बार फिर निगाह डालना चाहता हूँ।
- रिश्वतखोरी के खिलाफ बयानबाजियां अखबारों की सुर्खियां बनती हैं, लेकिन व्यवहार में इस नासूर के कितने स्तर पैदा हो गए हैं, इस पर निगाह डालना किसी को जरूरी नहीं लगता।
- किसी भी फिक्रमंद भारतीय के लिए इस रिपोर्ट पर एक निगाह डालना बहुत पीड़ादायक होगा, क्योंकि एक सरसरी निगाह में भी विश्व में भारत की दर्दनाक स्थिति साफ नजर आती है....”