दुर्दमनीय sentence in Hindi
pronunciation: [ durdamaniya ]
Examples
- इस जगत में अधर्म प्रायः दुर्दमनीय शक्ति प्राप्त करता है जिसके सामने धर्म की शक्ति बार-बार उठकर व्यर्थ होती रहती है.
- ताल की उस दुर्दमनीय भीड़ में यह सारे कार्य इतने अनुशासित ढंग से हो रहे थे कि मुझे बहुत अचरज हो रहा था।
- प्रतिद्वंद्वी को हराने की प्रवृत्ति मनुष्य में सहजात और दुर्दमनीय होती है, इसलिए बगैर रेफ़री के फुटबाल भी नहीं खेली जा सकती.
- उलूक में ऐसे कौन-से गुण हैं जिनकी सहायता से वह चूहे जैसे दुर्दमनीय जंतु का भी सर्वाधिक दमन कर सकता है?
- मैं तुन्हें आज तुम्हें कुछ ऐसे दुर्लभ अस्त्र प्रदान करता हूँ जिनकी सहायता से तुम दुर्दमनीय देवताओं, राक्षसों, यक्षों, नागादिकों को भी परास्त कर सकोगे।
- हेमिन्वे ने ओल्ड मैन एंड द सी जैसा दुर्दमनीय आशा का उपन्यास लिखा लेकिन उसने न जाने किस तनाव में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
- विवाह के एक वर्ष पश् चात् ही इस ग्राम में एक भयानक दुर्घटना उपस्थित हुई, यहीं से मेरे दुर्दमनीय दु: ख का जन् म हुआ।
- तब एक कोस्मिक इम्प्लोस्जन एक महा-कुचलाव के तहत सृष्टि बाहरी दुर्दमनीय दवाब से एक बार फ़िर अपने ही ऊपर ढेर होती दबती कुचलती चरमराती चली जायेगी.
- इस दुर्दमनीय लालसा ललक की वजह आपकी जीवन इकाइयां (जींस)भी हो सकतीं हैं,खानदानी क्रेविंग रही हो सकती है आपकी वंशावली में इन चीज़ों के प्रति ।
- नायग्रा देखने आते तो उन्हें उस इमारत में भी आना पड़ता जहाँ से बुकिंग के बाद उनकी इस दुर्दमनीय झरने को देखने की ललक-भरी यात्रा शुरू होती.