तार्किक व्यंजक sentence in Hindi
pronunciation: [ tarkik vyamjak ]
Examples
- इसमें if के आगे के गोल कोष्ठकों में सी की कोई तार्किक व्यंजक होता है, जिसका मान प्रोग्राम के चलने के समय सही अथवा गलत में से कोई एक होता है।
- लूप में अक्सर तार्किक व्यंजक के रूप में लूप गणक को किसी पूर्वनिश्चित मान से तुलना कराया जाता है और यदि लूप गणक इस मान से छोटा या बढ़ा हुआ, तो लूप टूट जाता है।
- जब प्रोग्राम if वाली उक्ति पर पहुंचता है, तो वह उसके गोल कोष्ठक के तार्किक व्यंजक का मूल्यांकन करता है और scanf () के जरिए raat_din राशि में जमा कराए गए वर्ण की तुलना D से करता है।
- लेकिन अनेक बार इन लूपों के तार्किक व्यंजक का मान 0 होने से पहले ही लूप से छूटना जरूरी होता है, क्योंकि तब तक प्रोग्राम का उद्देश्य सिद्ध हो चुका होता है, या उपयोगकर्ता प्रोग्राम से बाहर आना चाहता है।
- किसी लूप वलय के भीतर इस निर्देश का सामना होने पर प्रोग्राम लूप तोड़ देता है, तथा लूप के बाद के निर्देशों का निष्पादन करने लगता है, भले ही लूप के तार्किक व्यंजक का मान अब भी 1 क्यों न हो।
- इसकी जगह यदि if के गोल कोष्ठकों में जो तार्किक व्यंजक है, उसका मान गलत हो, तो प्रोग्राम if के धनु कोष्ठकों की उक्तियों को छोड़कर else के धनु कोष्ठकों में जो उक्तियां हैं, उनका निष्पादन करता है।
- वलय में प्रोग्राम नियंत्रण का सामना इस निर्देश से हो जाए, तो नियंत्रण तुरंत लूप के वर्तमान आवर्तन को त्यागकर लूप के तार्किक व्यंजक का पुनः परीक्षण करने चला जाता है, और यदि उसका मान 1 रहा तो वलय का एक नया आवर्तन आरंभ कर देता है।