केश-सज्जा sentence in Hindi
pronunciation: [ kesh-saja ]
Examples
- काले बालों के बीच हाईलाइट की हुईं लाल लटें, मुझे किसी ने बताया था कि अफ्रीकी महिलाएँ प्राय: विग पहनती हैं क्योंकि उनके बालों का प्रकार उन्हें आधुनिक केश-सज्जा नहीं करने देता।
- किसी दिन राजकुमार अगर मुकुट, आभूषण, माला, केश-सज्जा, मेक-अप वगैरह न भी करे और केवल श्वेत वस्त्र पहने सन्यासी के वेश में भी निकले तो भी ग्लैमरस दिक्खेगा बस शर्त यह है कि वह कंधे पर धनुष-बाण रख ले.
- यूं तो नौ जुलाई 2008 को हांगकांग में आयोजित हुए फैशन सप्ताह में नीदरलैंड-चीनी डिजाइनर हु शेक्वंग ने हल्के और चटकीले रंगों के मिश्रण से इन वस्त्रों को डिजाइन किया लेकिन इन्हें और ज्यादा आकर्षक बनाने का काम इन हसीनाओं के अजीबोगरीब केश-सज्जा ने किया।
- महिलाओं की केश-सज्जा से लेकर बिवाइयाँ फटने और एड़ी की सुरक्षा तक जुल्म ढाने और निंदिया भगाने वाली आकर्षक बिंदिया से लेकर पाँवों के बिछुओं तक सभी सौन्दर्य-प्रसाधनों और आभूषणों से सम्बन्धित जनाने लेख बिना किसी हीला-हुज्जत के व्यावसायिक पत्र-पत्रिकाओं की बार-बार शोभा बढ़ाते हैं और लेखकों को पैसा भी दिलाते हैं।
- स्वरुप की दृष्टि से व्यक्ति की पहचान अनेक प्रकार से बनती है-उसके प्राकृत अंगों की विशिष्टता से, यथा उसके बैठने, खड़े होने अथवा चलने की शैली से, उसके बात करने की शैली से, उसकी विशिष्ट आदतों से, उसकी केश-सज्जा से, तथा उसकी वेशभूषा से.
- फिशर ने यथासंभव ऊबाऊ बनने का प्रयास करते हुए अपने ऑडिशन की तैयारी की और मूल पाम केश-सज्जा बनाई. NPR के फ्रेश एयर (Fresh Air) को दिये एक साक्षात्कार में फिशर ने पाम और जिम के लिये ऑडिशन प्रक्रिया के अंतिम चरणों को याद किया, जिसमें निर्माता विभिन्न संभावित पामों और जिमों (प्रत्येक के चार) की एक साथ जोड़ियां बनाकर उनके ताल-मेल को आंकने का प्रयास कर रहे थे.