×

कार्टल sentence in Hindi

pronunciation: [ kartal ]
कार्टल meaning in English

Examples

  1. बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन महेश एम. मुड्डा ने कहा कि सीमेंट निर्माताओं ने सचमुच कार्टल बना रखा है और सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
  2. भारत के चार हिस्सों के चार लड़कों ने इलेक्ट्रोनिक डांस म्यूजिक बैंड जलेबी कार्टल बनाया और लोकप्रियता का मीठा स्वाद चखते हुए वे देश में इलेक्ट्रोनिक संगीत की पटकथा लिख रहे हैं.
  3. देखा गया है कि व्यापारियों के कुछ समूहों को अपस में नेटवर्किंग के लिए द कार्टल, द ड्रीम टीम, द बैंडिट क्लब तथा द क्लब जैसे सांकेतिक नामों का इस्तेमाल करते हुए पाया गया है।
  4. सीमेंट और स्टील उद्योग पर कार्टल बनाए जाने के सरकार के आरोपों के बाद बिल्डरों की लॉबी ने कहा है कि कंस्ट्रक् शन इंडस्ट्री के लिए जरूरी इन दोनों चीजों की बढ़ती कीमत पर सरकार लगाम लगाए।
  5. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में फेडरेशन ऑफ इंडियन मिनरल इंडस्ट्रीज ने कहा है कि स्टील बनाने वाली 7-8 कंपनियों ने कार्टल बना लिया है और ये लोग मिलकर स्टील की कीमतें बढ़ा देते हैं।
  6. ओपेक के अध्यक्ष एवं अल्जीरिया के ऊर्जा मंत्री शकीब खलील ने संकेत दिया कि अगर एक सप्ताह तक तेल की कीमतें कार्टल के तरजीही दायरे 70-. 90 डालर प्रति बैरल पर रही तो उत्पादन में और कटौती की जा सकती है।
  7. देश को रक्षा उपकरणों के मामले में स्वायत्त नहीं होने देने के पीछे भी रक्षा दलालों, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान जो रक्षा उपकरण बनाते हैं उनके अधिकारी और यहां तक कि कुछ मामलों में मंत्रालय के अधिकारियों का एक कार्टल काम करता है।
  8. चूंकि विक्टर वैंस को अनादर पूर्वक सैन्य से निकाल दिया गया था, अर्मांडो और डियोगो मेंडेज भाइयों की अगुवाई में मेंडेज कार्टेल अपनी दुकान वाइस सिटी में स्थापित करते हैं और प्रॉन द्वीप में अपने ऑपरेशन को अवस्थित करते हुए तथा डायज़ कार्टल के प्रतिद्वन्दी बन कर, शहर के सबसे बड़े आपराधिक संगठन बन जाते हैं.
  9. मेसर्स श्री सीमेन्ट लिमिटेड को छोड़कर सीमेन्ट कंपनियां पहले ही 2010 के मामले संख्या 29 में कार्टल में पाई गई थी और उन्हें आयोग द्वारा 20-0 6-12 को दिए गए आदेश में दंडित किया गया था, इसलिए आयोग ने उसी दौरान के उल्लंघन के लिए उन पर फिर जुर्माना ना लगाने का फैसला किया।
  10. इनमें जर्मनी के विशाल रसायन कार्टल आई. जी. फारबेन के प्रमुख डॉयरेक्टर जार्ज वान स्निजलर, पोटेशियम उद्योग के अगस्त रोस्टर्ग, अगस्त दिहन, हम्बर्ग-अमेरिका लाइन के कूनो, शक्तिशाली कोलोन उद्योग के ओटो वुल्फ, डच बैंक, कामर्स एंड प्राइवेट बैंक की तरह ही कई प्रमुख बीमा कम्पनियों और बैंकों के मालिक, जर्मनी की सबसे बड़ी बीमा कम्पनी एलियांज के मालिक शामिल थे जो हिटलर को नियमित कोष जुटाकर दिया करते थे।
More:   Prev  Next


PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.