hand in in a sentence
Examples
- The stranger didn ' t answer ; instead , he put his hand in his pocket , and took out two stones that were the same as the boy ' s.
अजनबी ने कुछ नहीं कहा और जेब में हाथ डालकर उसने भी वैसे ही दो पत्थर निकाल लिए । - “ Don ' t you dare come near ! ” he screamed in a jumpy voice and stretched out his hands in front of him .
“ मेरे नज़दीक आने की कोशिश मत करो ! ” वह तीखे हड़बड़ाते स्वर में चिल्लाया और अपने आगे खाली हाथ हवा में फैला दिए । - With all their influence over religion and social life , the Brahmins had little hand in administration or government .
धर्म और सामाजिक जीवन पर पूरा प्रभाव होते हुए भी ब्राह्मणों का प्रशासन या सरकारी तंत्र में बहुत कम हाथ रहता था . - For two decade CPI -LRB- M -RRB- -inspired violence , at any rate intimidation , has gone hand in hand with “ scientific rigging ” .
इस राज्य में दो दशकों से माकपा प्रेरित हिंसा के साथ-साथ ' ' वैज्ञानिक किस्म की चुनावी धांधली ' ' भी चलती रही है . - Our approach to the Princes should be a friendly one , an invitation to them to join hands in the great tasks ahead .
इन राजा-महाराजाओं से हमारा रवैया दोस्ती का होना चाहिए और उन्हें इस बड़े काम में , जो हमारे सामने है , साथी बनाना चाहते हैं . - Gossiping in the passage people agreed without much discussion : that Rejsek must have had a hand in it .
ड्योढ़ी में बातचीत करने वाले लोगों को एक मत पर पहुँचने के लिए ज़्यादा बहस नहीं करनी पड़ी - रेयसेक का हाथ इसमें रहा होगा , सबकी यही राय थी । - Such a relation could only be based on coercion , and coercion cannot lead to a marching together hand in hand .
ऐसे में ताल्लुकात सिर्फ जोर-जबरदस्ती के बल पर रह सकते हैं और जब जोर-जबरदस्ती होती है , तब हाथ में हाथ डालकर एक साथ आगे नहीं बढ़ा जा सकता . - This is why both heredity and environment go hand in hand in shaping the life of the offspring from cradle to grave .
इसीलिए संतानों के जीवन के प्रारंभ से अंत तक उसे आकार देने का तथा गढ़ने का काम4 आनुवंशिकता तथा परिवेश द्वारा एक साथ मिलकर ही किया जाता है . - This is why both heredity and environment go hand in hand in shaping the life of the offspring from cradle to grave .
इसीलिए संतानों के जीवन के प्रारंभ से अंत तक उसे आकार देने का तथा गढ़ने का काम4 आनुवंशिकता तथा परिवेश द्वारा एक साथ मिलकर ही किया जाता है . - Roy had a big hand in drafting the thesis that was adopted by ECCI at its meeting in Moscow in November 1926 .
नवंबर 1926 में मास्को में हुई साम्यवादी अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में जो थीसिस स्वीकार की गई उसको लिखने मे राय का बड़ा हाथ था .