सहयोगी सरकार sentence in Hindi
pronunciation: [ sahayogi sarakar ]
Examples
- अन्ना हज़ारे और उनके सहयोगी सरकार की ओर से लोकसभा में पेश किए गए विधेयक का विरोध कर रहे हैं और उनका कहना है कि ये विधेयक भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाला है.
- कालांवाली, संवाद सहयोगी सरकार का सदा प्रयास रहा है कि किसानों को उसकी फसल का उचित दाम मिले और किसानों की सुरक्षा के लिए और किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की है।
- लेखक महोदय से एक आसन सा प्रश्न? जब सब दंगे भाजपा ही करवाती है तो केन्द्र मे तो कांग्रेस की सरकार है प्रधानमंत्री आपके राष्ट्रपति आपके दंगो वाली जगह पर आपकी सहयोगी सरकार तो मुकदमा चला कर बंद करो हवालात मे रोका किसने है?
- अनिल जी, क्या आपको गंभीरता से लगता है कि अन्ना के सहयोगी सरकार में बैठे भद्र-जनों से भी बड़े चोर हैं? जरा पूछियेगा अफरोज भाई से कि कभी सोनिया के विदेशी दौरों के बारें में उनकी जिह्वा पूछने का साहस क्यूँ नहीं कर पाती.
- वह भी तब, जब खुद सरकार की सहयोगी द्रमुक ने इस विधेयक के आने के साथ ही पिछड़ों को भी प्रोन्नति में आरक्षण का सुर छेड़ नया अडं़गा सामने ला दिया, जबकि कुछ सहयोगी सरकार को अनौपचारिक चर्चा में इसमें अल्पसंख्यकों को भी शामिल करने की सलाह देने लगे हैं।
- थोड़ा सा पीछे जाकर याद करें कि जब अन्ना हजारे का आंदोलन चल रहा था और अन्ना और उनके सहयोगी सरकार के खिलाफ कोई बात बोलते थे तो यही सरकार और कांग्रेस पार्टी के लोग कहा करते थे कि आप उनकी भाषा को देखिये यह लोग न तो संसद का सम्मान करते हैं और न ही सरकार का।
- जहां तक पश्चिमी देशों से दोस्ती पर कदमताल करने का सवाल है तो मोदी यह मौका भला क्यों चूकेंगे? ऐसे माहौल में जबकि आए दिन मध्यावधि चुनाव के संकेत पुख्ता होते जा रहे हैं और केंद्र के सहयोगी सरकार से अपना दामन छुडाना चाहते हैं, मोदी के लिए विदेशी निवेश और पश्चिमी देशों से दोस्ती ; दोनों ही संजीवनी का काम करेंगी।
- ताजा घटनाक्रम पर नजर डालें तो पता चलेगा कि सेंसेक्स छलांगे लगा रहा था, निफ्टी खुशी से उछल रहा था, रुपया चार महीने के सबसे मतबूत स्तर पर पहुंच चुका था, उद्योगपति एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे, बाजार ममता की विदाई पर जश्न मना रहा था, राजनीतिक गलियारों में सहयोगी सरकार को समर्थन देने और निभाने की कसमें खा रहे थे।