युक्तियुक्त कारण sentence in Hindi
pronunciation: [ yuktiyukta karan ]
Examples
- विवाहित दम्पति एक दूसरे के साथ रहने के लिए बाध्य है, वे बिना किसी युक्तियुक्त कारण के एक दूसरे से अलग नहीं रह सकते हैं।
- इन परिस्थितियों में निगरानीकर्ता के विद्वान अधिवक्ता का यह तर्क सही प्रतीत होता है कि उत्तरदाता / प्रार्थिनी स्वेच्छा से बिना युक्तियुक्त कारण के अपने मायके में रह रही है।
- अतः इस बिन्दु पर विस्तार से विचार करने की आवश्यकता नही है कि क्या प्रार्थिनी को अलग रहने का कोई युक्तियुक्त कारण है और गलती किस पक्ष की है।
- उल्लेखनीय है कि इस साक्षी की जिरह में ऐसी कोई विसंगति दर्शित नहीं होता है जिससे इस साक्षी के सशपथ बयान पर अविश्वास का कोई युक्तियुक्त कारण उत्पन्न होता हो।
- पत्रावली पर द्वारा उसकी 10-अतः याची के प्रस्तुत साक्ष्यो से प्रत्यर्थी उपेक्षा करते हुये बिना किसी युक्तियुक्त कारण के याची के प्रति क्रूरता का व्यवहार किया जाना साबित होता है।
- इस मामले में पत्नी ने साथ रहना छोड़ा है अतः पत्नी पर सबूत का भार है कि वह साबित करे कि वह युक्तियुक्त कारण से पति से अलग रह रही है।
- बहरहाल इस दोहरी मौत का कोई युक्तियुक्त कारण न बताकर वह अपने पाठक को यही मानने के लिए मजबूर करता है कि इन दो गुनाहगारों को परमपिता परमेश्वर ही आकर मौत के घाट उतार गये।
- मेरे भोपाल जाने के कई युक्तियुक्त कारण रहते हैं मगर जाने की बारम्बारता फिर भी कम रहती है-मगर मैं मौके की प्रतीक्षा करता रहता हूँ-इस बार की यात्रा सुखद और दुखद कारणों के मेल से हो रही है.
- अतः याची के प्रस्तुत साक्ष्यों से प्रत्यर्थी द्वारा उसकी उपेक्षा करते हुये वर्तमान याचिका प्रस्तुत करने के पूर्व दो वर्श से अधिक निरन्तर कालावधि तक बिना किसी युक्तियुक्त कारण के याची का अभित्याग किया जाना एक पक्षीय रूप से साबित पाया जाता है।
- इस प्रकार दहेज मांग व प्रताड़ना की कहानी साबित नही होती और प्रार्थिनी को अलग रहने का कोई उचित कारण स्पष्ट नही होता, जबकि पत्नी बिना किसी युक्तियुक्त कारण के पति से अलग रह रही है तथा भरण पोषण पाने की अधिकारिणी नही है।