बकाया प्रीमियम sentence in Hindi
pronunciation: [ bakaya primiyam ]
Examples
- इस पॉलिसी में यदि कम से कम दो पूर्ण वर्षों के प्रीमियमों का भुगतान किया जा चुका हो और परवर्ती प्रीमियम विधिवत नहीं चुकाये गए हों, तो पहली बकाया प्रीमियम (एफ यू पी) की तिथि से दो वर्षों की अवधि के लिये अथवा पॉलिसी अवधि के अंत तक, जो भी पहले हो, पूर्ण मृत्यु सुरक्षा जारी रहेगी.
- यदि पॉलिसी निरस्त हो जाती है, तो पहली अदा ना की गयी प्रीमियम की दिनांक से 5 वर्ष के अंदर और परिपक्वता की दिनांक से पहले, निगम के संतोष के लिये इसे जारी रखने के प्रमाण जमा करने और निगम द्वारा समय-समय पर अर्द्धवार्षिक रूप से लागू की गयी ब्याज दरों के साथ सभी बकाया प्रीमियम का भुगतान कर इसे बीमित के पूरे जीवन के दौरान पुनर्जीवित किया जा सकता है
- इस पॉलिसी के अंतर्गत यदि कम से कम तीन पूर्ण वर्षों के प्रीमियमों का भुगतान करने के बाद, कोई परवर्ती प्रीमियम विधिवत नहीं चुकाया गया हो, तो यह पॉलिसी पहली बकाया प्रीमियम (एफ यू पी) की देय तिथि से दो वर्षों की स्वत: सुरक्षा अवधि की समाप्ति के बावजूद पूरी तरह अवैध नहीं होगी, बल्कि पहले चुकता किये गये उत्तरजीविता लाभ, यदि हो, को घटाकर कुल चुकता प्रीमियमों (किसी अतिरिक्त/ वैकल्पिक प्रीमियम के अलावा) के बराबर राशि के लिये पेड-अप पॉलिसी के रूप में जीवित रहेगी.