फसल का समय sentence in Hindi
pronunciation: [ phasal ka samaya ]
Examples
- तब हुआ यों था कि एक बड़े नेता (अब दिवंगत हो चुके हैं और देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं) बिहार के दौरे पर आये. किसानों से मिलने उनके खेतों में गये. मिर्च की फसल का समय था. वहां उन्होंने हरी व लाल मिर्च देखी. पूछा इसमें महंगी कौन है. किसानों ने कहा-लाल मिर् च.
- धान की फसल का समय आ गया था उपरों के खेतों में धान बो दिये गए, तलाऊ की रोपाई के लिए धान की पौध की क्यारियाँ बना दी गयी, फसल की बर्बादी का गम दबा कर किसान सदियों से चली आ रही नियति को जी रहा था, जिनके पास पुराने गेहूँ थे उनका तो ठीक ठाक चल रहा था बाकी भागे राशन की दुकानों की तरफ, वक्त की नजाकत को भांपते हुए बलुवा जैसे दुकानदारों ने दस-दस किलो की आटे की थैलियां हल्दुवानी से मंगा ली.
- पंडितजी दीपावली की सारी घटना सुनाने के बाद कहा-” गणेश भाई! यदि यहीं तक होता तो चिंता की कोई बात न थी | मेरे पास खेत हैं | उन खेतों से इतनी आमदनी हो जाती थी कि बड़े मजे से दिन गुजर जाते | लेकिन खेतों में काम करने वाले मजदूरों ने खेतों में काम करने से मना कर दिया है | फसल का समय आ रहा है, यदि खेतों में समय पर फसल न बोयी तो साल भर खाऊंगा क्या? मैं तो इस साईं से बहुत ही दु: खी हूं |