प्रश्न पूछने का अधिकार sentence in Hindi
pronunciation: [ prashna puchane ka adhikar ]
Examples
- इसके अलावा इन परिषदों के सदस्यों को प्रशासन की सब शाखाओं के बारेे में कार्यपालिका से प्रश्न पूछने का अधिकार दिया जाना चाहिये।
- वायसराय की विधान परिषद् से प्रश्न पूछने का अधिकार दिया जाये, परन्तु इस हेतु वायसराय को आवश्यकता के अनुसार कुछ रूकावटें लगाने का अधिकार दिया जाये।
- सदस्यों को शासन की वित्तीय नीति की स्वतंत्रतापूर्वक आलोचना करने का अधिकार दिया गया, उन्हें प्रश्न पूछने का अधिकार दिया गया और परिषदों में निर्वाचित तत्त्व का प्रवेश हुआ।
- 4. प्रत्येक सदस्य को छात्र संघ के किसी भी मामले में लिखित प्रश्न पूछने का अधिकार होता है और संघ के कार्यकारी से उसका उत्तर प्राप्त करने का भी अधिकार होता है।
- शायद कुछ लोगों को ये प्रश्न अटपटे से लग रहे हों, लेकिन प्रश्न पूछने का अधिकार तो हर नागरिक है, मैंन-आपने उसे यह नहीं दिया, देश के कानून ने उसे यह हक दिया है।
- इस अधिनियम द्वारा भारतीय सदस्यों की संख्या में वृद्धि की गई और उनको पहली बार बजट पर बहस करने तथा सार्वजनिक हित के विषयों पर प्रश्न पूछने का अधिकार दिया गया, जो संसदीय पद्धति में एक बहुत बड़ा कदम था।
- सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पिछले दो साल से पत्रकार वार्ता तो आयोजित करते हैं लेकिन पत्रकारों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का न: न: तो जवाब देते हैं और न: न: ही उन्हें प्रश्न पूछने का अधिकार देते हैं।
- तीसरे प्रस्ताव के द्वारा धारा-सभा की त्रुटियां दिखाई गईं, जिनमें अब तक नामजद सदस्य थे और उनके बजाय चुने हुए रखने की, प्रश्न पूछने का अधिकार देने की, युक्तप्रान्त और पंजाब में कौंसिल कायम की जाने की ओर कामन-सभा में स्थायी समिति कायम करने की मांग की गई-इस आशय से कि कौंसिलों में बहुमत से जो विरोध हो उन पर उसमें विचार किया जाये।
- पक्षद्रोही घोषित करने के बाद प्रतिपरीक्षा में सीधे प्रश्न पूछने का अधिकार व उत्तरदायित्व अभियोजन पक्ष का है, लेकिन एक सुझाव तक इन दोनों साक्षियों से अभियोजन द्वारा ऐसा नहीं दिया गया कि अभियुक्त ने विवेचक के सम्मुख पुलिस थाना बैजनाथ में इस तथ्य का बयान दिया था कि उसने जिस रिंच से मृतक की हत्या की, वह उसके घर पर है और वह बरामद करवा सकता है।