निषेघ sentence in Hindi
pronunciation: [ nisegh ]
Examples
- इस अधिवेशन में मातृभाषा, संस् कारों के रक्षण के साथ ही बाल विवाह निषेघ, विधवाश्रम, विध् यालय खोलने जैसे विषयों पर प्रस् ताव स् वीक्रत हुऐ ।
- हाँ, इतना हम अवश्य मान सकते हैं कि अहिंसा शब्द से यदि स्थूल हिंसा का निषेघ अभिव्यक्त होता हो, तो सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य एवं अपरिग्रह शब्दों से सूक्ष्म हिंसा का भी निषेध हो जाता है।
- अधिनियम राज्य सरकार को बाल विवाह की रोकथाम करने, अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन होने पर साक्ष्य एकत्र करने, बाल विवाह के मुद्दों पर समुदाय में जागरूकता पैदा करने के लिए आवश्यक निर्णयाधिकार के साथ बाल विवाह निषेघ अधिकारियों की नियुक्ति की अनुमति देता है।
- जैसे लाख तर्क वितर्क के बाद भी प्रेमचंद के रचना संसार में दलितों के प्रति मानवीय मूल्यों को दरकिनार करना संभव नहीं वैसे ही हरिजन गाथा के उस उत्स से इंकार नहीं किया जा सकता जो उसके रचे जाने की वजह है और जिसमें जातिगत आधार पर होने वाले नरसंहारों का निषेघ है।
- जैसे लाख तर्क वितर्क के बाद भी प्रेमचंद के रचना संसार में दलितों के प्रति मानवीय मूल्यों को दरकिनार करना संभव नहीं वैसे ही हरिजन गाथा के उस उत्स से इंकार नहीं किया जा सकता जो उसके रचे जाने की वजह है और जिसमें जातिगत आधार पर होने वाले नरसंहारों का निषेघ है।