जय गान sentence in Hindi
pronunciation: [ jaya gan ]
Examples
- भारत मां की आरती है वंदेमातरम्...भारत का जय गान है वंदेमातरम्...जिसे गा गा कर न जाने कितने भारत मां के सपूतों ने स्वातंत्र्य समर मैं अपने प्राणों की बलि दी....आज भी जिसे बोलते हुए एक सिहरन सी पैदा हो जाती है...
- अपनी माटी का जय गान करने वाले लक्ष्मण, सृजन और श्रृंगार गीतों से मानव-मन में जीवन का आनंद-रस घोलने वाले लक्ष्मण बरसों-बरस इसी तरह लिखते रहें और हम जैसे अपने अनुज-सम दोस्तों के बीच हमेशा आते-जाते मुस्कुराते दिखते रहें.
- इसलिए वे जब हिन्दी भाषा की दुर्गति और उसके कारकों पर बात करतें हैं तो सचमुच हमारी आंखें खुल जातीं हैं और साफ दिखाई देता है कि यह षडयंत्र हमें बिना लड़े किस तरह से पराजित कर देगा और हम अपने विकास का जयगान करते-करते कब अपनी गुलामी का जय गान करने लगेंगे पता भी नहीं चलेगा।
- भारत संविधान के प्रणेता धर्म-निरपेक्ष व लोक तंत्रात्मक इस विशाल गण राज्य के श्रद्धेय हे भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बीमाराव अंबेडकर महान तुमने रोशन किया भारत माता की शान ज्ञान का दीप, जनता को बना वरदान हर युग में तुम्हारा हो जय जय गान पनीत जन्म-तिथि पर आज अर्पित करते हैं हम शत शत श्रद्धा-सुमान ।
- जब पश्चिमी देश मॉल संस्कृति से हटकर बाजार संस्कृति के गुणों को पहचान रहें हैं तब हम मॉल संस्कृति का जय गान करेंगे तो क्या वह विकास अपनी शर्तों पर होगा? जब विश्व में योग विद्या सीखने के प्रति उत्साह दोगुना हो रहा है तब हमीं ‘ पब ' संस्कृति के प्रचारक बनेंगे तो कैसे अपनी पहचान को बचा पाएँगे? लिहाज़ा, सवाल महज़ अंग्रेज़ी शब्दों के द्वारा हिंदी को आसान बनाने का नहीं है, बल्कि वास्तविक प्रश्न अपनी भाषाओं की संस्कृति को सहेजने का भी है।