×

आज्ञापक व्यादेश sentence in Hindi

pronunciation: [ ajnyapak vyadesh ]
आज्ञापक व्यादेश meaning in English

Examples

  1. अपील के तथ्य संक्षेप में इस प्रकार है कि अपीलार्थी / वादीगण द्वारा उत्तरवादी/प्रतिवादीगण के विरूद्ध अधीनस्थ न्यायालय में एक वाद आज्ञापक व्यादेश की डिक्री हेतु योजित किया गया था जिसमें संक्षेप में वादीगण का कथन है कि वादीगण नगरपालिका परिषद अन्तर्गत नजूल प्लाट संख्या-334,334/1 में अपने अपने हक व हिस्से के मालिक, काबिज हैं।
  2. संक्षेप में अपील के तथ्य इस प्रकार हैं कि प्रत्यर्थी / वादी ने एक वाद स्थायी निषेद्धाज्ञा एवं आज्ञापक व्यादेश हेतु इस आधार पर प्रस्तुत किया कि प्रत्यर्थी/वादी वाद पत्र के साथ संलग्न नजरी नक्शे परिशिष्ट-"क" में प्रदर्शित खाता नम्बर-68 (फसली वर्ष-1401 से 1406) तक में दर्ज खेत नम्बर-909 रक्वा-0.031 है0 तलाऊ भूमि का मालिक एवं भूमिधर है।
  3. प्रतिवादीगण को जरिये आज्ञापक व्यादेश आदेशित किया जाता मूलवाद सं0-596 / 1990 है कि वाद-पत्र के साथ संलग्न मानचित्र में लाल रेखा एवं अक्षर प, व, ल, र, से प्रदर्शित 15 फिट गुणा 65 फिट क्षेत्र में किये गये दौरान मुकदमा निर्माण को इस निर्णय की दिनांक से 2 माह के भीतर अपने व्यय पर ध्वस्त करा के भूमि के पूर्ववत समतल कर देंवें।
  4. वादीगण द्वारा यह अनुतोष मांगा गया है कि वादीगण के पक्ष में व प्रतिवादी के विरूद्ध आज्ञापक व्यादेश की डिक्री इस आशय की पारित की जाय कि प्रतिवादी नजूल प्लाट सं0-334 / 1,334 में वादीगण के परिशिष्ट 'ग' नक्शे में दर्ज भूमि पर उनके हक व कब्जे की भूमि पर निर्माण करने से निषिद्य रहे व वादीगण को उनकी संपत्ति से जिनका वर्णन परिशिष्ट 'ग' नक्शे में दिया गया है, से बेदखल करने से निषिद्य रहे।
  5. दौरान मुकदमा न्यायालय के अंतरिम व्यादेश का उल्लंघन करते हुए किया गया निर्माण, जिसे नक्शा-नजरी में लाल लकीरों से घेरकर अक्षर प, र, ल, व, से प्रदर्शित 15 फिट गुणा 65 फिट क्षेत्र का निर्माण को जरिये आज्ञापक व्यादेश अदालत द्वारा निर्धारित अवधि के भीतर ध्वस्त करके भूमि समतल कर देने के लिए प्रतिवादी मूलवाद सं0-596/1990 को आदेशित किया जाय कि यदि वह ऐसा न करें तो प्रतिवादी के खर्चे पर जरिये अदालत ऐसा कर दिया जाय।
  6. प्रतिवादीगण / उत्तरवादीगण द्वारा प्रतिवादपत्र प्रस्तुत करने पर इस बात का खुलासा करने पर कि ठेकेदार की सिक्यूरिटी जब्त कर दी गयी है उसके पश्चात निगरानीकर्ता/वादी द्वारा प्रस्तावित संशोधन प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया गया कि उसे वादपत्र के अनुतोष में 1 के पश्चात 1-क इस प्रकार जोडने की अनुमति दी जाए कि-एक डिक्री आज्ञापक व्यादेश इस आशय का कि प्रतिवादी नम्बर-2,3, व 4 वादी की बतौर एफ0डी0आर0जमा सिक्यूरिटी धनराशि को अपने खाते से उन्मोचित कर वादी के पक्ष में एफ0डी0आर0 के रूप में यथावत करे।
  7. वाद-पत्र संशोधन करके प्रार्थना की गयी है कि दौरान मुकदमा प्रतिवादीगण वाद-ग्रस्त भूमि के अंश पर जिसे नक्शा-नजरी में लाल रंग से घेरकर अक्षर प, फ, ब, भ, से प्रदर्शित किया गया है, उत्तरी भाग में 65 गुणा 15 फिट उत्तर-दक्षिण लम्बाई 65 फिट, पूरब पश्चिम चौड़ाई 15 फिट क्षेत्र में न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम निषेधाज्ञा का उल्लंघन करके दौरान मुकदमा नवम्बर 2003 में अनाधिकृत निर्माण कर लिया है जिसे जरिये आज्ञापक व्यादेश ध्वस्त करा देने के लिए वादीगण को अधिकार है।
  8. निस्तारण वाद बिन्दु सं 0-11 यह वाद बिन्दु अनुतोष से सम्बन्धित है जिसे साबित करने का भार वादी पर है जैसा कि उपरोक्त वाद बिन्दुओं के विश्लेषण से साबित हो चुका है कि मौके पर वादी कब्जा दखल में नहीं है न ही उसका स्वत्व है बल्कि प्रतिवादी पंजीकृत बैनामे के आधार पर काबिज दखील है और दौरान मुकदमा उसने कोई निर्माण नहीं किया है ऐसी दशा में वादी के पक्ष में स्थायी व्यादेश एवं आज्ञापक व्यादेश का अनुतोष निर्गत नहीं किया जा सकता।
More:   Prev  Next


PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.