असमाधेय sentence in Hindi
pronunciation: [ asamadheya ]
Examples
- ट्रेड-यूनियन के मूलभूत सिद्धांतों को याद करें तो याद आएगा कि ` मालिक और श्रमिक (बुर्जुआ और सर्वहारा) के बीच असमाधेय वैमनस्यपूर्ण अंतर्विरोधी अस्तित्व का संबंध हैं।
- साम्राज्यवाद के दौर में विश्व पूँजीवाद ने अपनी कार्यप्रणाली को बदला लेकिन सवा सौ साल बीतते-बीतते उसकी हवा निकल गयी और वह फिर से उसी असमाधेय संकट के सामने खड़ा है।
- आजादी के दिन भी नेतागण इस कटु यथार्थ को उत्सव के महौल में दबाए रहे और आज पचास साल बाद भी इस असमाधेय गुत्थी को संबोधित करने को तैयार नहीं हैं ।
- अचानक वे परदे एक मोटी दीवार की तरह अमेद्य हो गये थे और मेरा जिगर डूबा जा रहा था कि ब्यूटी जो उनके पीछे है, वह मेरे लिए असमाधेय तरीके से खो गयी है।
- अचानक वे परदे एक मोटी दीवार की तरह अभेद्य हो गए थे और मेरा जिगर डूबा जा रहा था कि ब्यूटी जो उनके पीछे है, वह मेरे लिए असमाधेय तरीके से खो गई है।
- निष्कर्षतः तुलसीराम जी चले तो थे रामविलास के प्रच्छन्न हिंदुत्व और ब्राह्मणवाद की पोल खोलने लेकिन कुल मिलाकर उनकी द्वन्द्ववादी ऐतिहासिक पद्धति पर ही अनवरत प्रहार करते-करते अपने ही असमाधेय अंतर्विरोधों में फंसे दिखाई देते हैं।
- तत्त्वत: अर्थ लिए असमाधेय मूरत एक-एक शब्द सार्थक करती है सच कहूँ तो रोक लेती मुझे मेरी ही सुगंध बन किसी तितली सी नयी पाँखों पर जा-जाकर तार-तार उस असंभव उडान के रंग गिनती है ***
- हाल के दिनों में असम की घटनाओं और उनके कारण बाहर रहने वाले पूर्वोत्तर के लोगों के दुखद पलायन से एक बार फिर यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि पूर्वोत्तर भारत क्या एक असमाधेय समस्या का नाम है ।
- जैसे पूँजीवादी अर्थतंत्र एक असमाधेय अंतर्विरोध को जन्म देता है अर्थात उत्पादन का सामाजिक स्वरूप और स्वामित्व का निजी चरित्र उसी तरह बुर्जुआ लोकतंत्र भी भागीदारी के सामाजिक स्वरूप और निहित वर्ग स्वार्थ के प्रबंधन के अंतर्विरोध के बीच जीवित रहता है ।
- मार्क्स ने यह नहीं कहा था कि पूँजीवाद उत्पादक शक्तियों का विकास करने में अक्षम हो गया है इसलिए खत्म हो जाएगा बल्कि उनके अनुसार अति उत्पादन से पैदा पूँजीवाद का आवर्ती संकट अर्थतंत्र को नहीं चला पाएगा और असमाधेय सामाजिक संकटों को जन्म देगा ।