Noun • खरीद • खरीददारी • मोल • मोल-भाव • खरीदी हुई चीज़ • क्रय | Verb • खरीदना • ख़रीदना • स्वीकार करना • प्राप्त करना • क्रय करना • मोल लेना • खरीददारी करना • खरीद लेना • घूस देकर खरीदना |
buys meaning in Hindi
buys sentence in HindiExamples
More: Next- and for about three dollars and 25 cents she buys an old ball gown.
और करीब सवा तीन डॉलरों में एक पुराना गाउन खरीदती है। - What Riyadh Buys [in Washington]
रियाद वाशिंगटन में क्या खरीदता है - So Obiang junior, well, he buys himself
तो छोटे मियां ओबीयांग अपने लिए - Next , MSEB buys no more than 60 per cent of Dabhol 's power .
फिर , महाराष्ट्र बिजली बोर्ड़ ड़ीपीसी की 60 प्रतिशत बिजली ही खरीदता है . - 95. Must buys of Bikaner inclde Bikaneri sweets and Bhujia
95. प्रसिद्ध बीकानेरी भुजिया और मिठाईयां बीकानेर में खरीददारी के कुछ सबसे अच्छे सामान हैं। - If Farooq buys it , the demands of Kashmir would automatically be linked to a larger debate on Centre-state relations .
ऐसा हा तो कश्मीर की मांगें खुद ही केंद्र-राज्य संबंधों पर बड़ी बहस का अंग बन जाएंगी . - Buying utensils on the day of Dhan-teras is deemed auspicious and hence every family buys some utensil or the other according to their needs.
धनतेरस के दिन बरतन खरीदना शुभ माना जाता है अतैव प्रत्येक परिवार अपनी-अपनी आवश्यकता अनुसार कुछ न कुछ खरीदारी करता है। - Like many state electricity boards , the MSEB sells power for less than one sixth its purchase cost . It buys electricity for Rs 3 a unit but sells it for 42 paise to over 90 per cent of its consumers .
कऋ दूसरे राज्य बिजली बोर्डऋओं की भांति एमएसऋबी भी अपने 90 फीसदी ग्राहकों को खरीद दर के छ ए हिस्से से भी कम पर यानी 3 ऋ प्रति यूनिट पर खरीदी बिजली सिर्फ 42 पैसे में बेचता है . - The Kenny Gamble (also known as Luqman Abdul-Haqq) connection: Gamble , a once-prominent pop music producer, cut the ribbon to the Obama campaign headquarters housed in a south Philadelphia building he owns. Gamble is an Islamist who buys large swaths of real estate in Philadelphia to create a Muslim-only residential area . Also, as the self-styled “amir” of the United Muslim Movement, he has many links to Islamist organizations, including CAIR and the Muslim Alliance in North America . (MANA's “amir” is Siraj Wahhaj, an unindicted co-conspirator in the 1993 World Trade Center bombing.)
केनी गैम्बल सम्पर्क ( जिसे लुकमान अब्दुल हक के नाम से भी जानते हैं) गैम्बल जो कि एक प्रसिद्ध पाप संगीत निर्माता हैं उन्होंने दक्षिण फिलाडेल्फिया के अपने भवन में ओबामा के प्रचार अभियान का मुख्यालय के रूप में फीता काटकर उद्घाटन किया था। गैम्बल एक इस्लामवादी हैं जिन्होंने फिलाडेल्फिया में वास्तविक भू सम्पदा खरीदकर केवल मुसलमानों के लिये एक आवासीय क्षेत्र खडा किया है। संयुक्त मुस्लिम आन्दोलन के स्वयंभू अमीर के रूप में उनके अनेक इस्लामवादी संगठनों से सम्बन्ध हैं जिनमें सीएआईआर और मुस्लिम एलायंस इन नार्थ अमेरिका हैं। ( मुस्लिम एलायंस इन नार्थ अमेरिका के अमीर सिराज वहाज हैं जो 1993 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए बम विस्फोट के संयुक्त षडयंत्रकारी हैं) - This time, surely, the good will might last, no? In a mid-September interview, I predicted it would not: There is a long history of Israeli prime ministers being rewarded for giving things away. … He will look to be rewarded, and someone who had been unpopular in the UN will be feted. It will be a high point of his career. The world will say it is a good step forward, and in a month or two or three the world will say, “What is next?” This only buys a little time of feting. It's a sucker's game. You can't win. … I can predict with confidence that if he doesn't take further steps to withdraw Israelis from the West Bank, the good mood will be over.
अभी हाल में इजरायल ने संयुक्त राष्ट्रसंघ में एक प्रस्ताव प्रस्तुत कर दो वर्ष के लिए सुरक्षा परिषद् की सदस्यता की उम्मीदवारी जताई तथा महासभा में बोलने के लिए इसके प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया . वैसे तो 190 देशों के इस संगठन में किसी भी देश के लिए यह आम बात है लेकिन इजरायल के संबंध में ऐसा पहली बार है कि जब इस देश ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया है तथा सुरक्षा परिषद् की सदस्यता के अनुरोध पर अनुमान लगाया जा सकता है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ में इजरायल के विरुद्ध ऐतिहासिक दृष्टि से विरोध का जो वातावरण चला आ रहा था वह समाप्त हो गया है . 15 सितंबर को महासभा में एरियल शेरोन द्वारा दिया गया भाषण संयुक्त राष्ट्र संघ में उनका पहला भाषण था . यह भाषण उस विशाल कक्ष में दिया गया था जो उनके देश की निंदा से भरा रहता था जहां उनकी निंदा के प्रस्ताव पारित होते थे तथा इजरायल के लोगों के बोलने पर अरब प्रतिनिधि अपनी सीटें छोड़कर उठ जाते थे.